Maruti S-Cross Car: मशहूर कार निर्माता मारुती सुजुकी का दबदबा हमेशा से भारतीय मार्किट मैं रहा है। इनके गाड़ियों को लोग बहोत ज्यादा पसंद करते हैं। जी हाँ दोस्तों मारुती अपने अर्बन क्रॉस ओवर Maruti S-Cross को इंडियन मार्किट मैं फिरसे लांच करने जा रही है। नए फीचर्स के साथ कंपनी इसके पेट्रोल वेरिएंट के साथ साथ CNG वेरिएंट को भी लांच करने का प्लान कर रही है। आपको बतादें की इसका CNG वेरिएंट 30kmpl तक का माइलेज देती है। अगर आप भी अपने लिए एक स्टाइलिश गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो ये गाड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। चलिए आपको इसके बारे मैं अधिक जानकारी देते है।
Maruti S-Cross Car Design
इस गाड़ी की डिज़ाइन की बात करें तो ये गाड़ी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट मैं लॉन्च होने वाली है। इसमें कंपनी ने कई सारे अपडेट दिए हैं। पहले आने वाली S-Cross के मुक़ाबले ये काफी एडवांस्ड और मस्कुलर लग रही है। फ्रंट मैं आपको LED लाइट्स के साथ साथ DRLs भी दिया गया है। फोग लैंप मैं प्रोजेक्टर सेटअप देखने को मिलता है। इस गाड़ी का डिज़ाइन मारुती fronx से मिलता जुलता है। रियर मैं पार्किंग कैमरा के साथ अडाप्टिव गाइड लाइन का ऑप्शन दिया गया है। ये गाड़ी की डिज़ाइन युवाओं को काफी पसंद आने वाली है।
Maruti S-Cross Car Features
इस गाड़ी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 16 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है। 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगा।सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो स्टार्ट स्टॉप और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।इंटीरियर मैं मूड लाइट्स, सनरूफ, लेदर सीट्स, और डैशबोर्ड मैं सॉफ्ट टच मेटेरियल देखने को मिलेगा।
Maruti S-Cross Car Engine
इस गाड़ी की इंजन की बात करें तो इसमें आपको ३ अलग अलग इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता है। १.२ लीटर वाला नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो की 81bhp की पावर और 113nm की टार्क मिलती है। दूसरे इंजन मैं आपको एक १.२ लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलसकता है। इसके अलावा आपको CNG इंजन का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की 30kmpl की जबरदस्त माइलेज दे सकती है। हलाकि इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा।
Maruti S-Cross Car Price
मारुती इसको कई सारे इंजन ऑप्शन के साथ अलग अलग मॉडल मैं लॉन्च करने वाली है। हलाकि इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7 लाख रूपए(एक्स-शोरूम) से लेके Maruti S-Cross Car की टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख तक हो सकती है। मारुती के तरफ से कीमत को लेके कोई अपडेट सामने नहीं आयी है।
Also Read
Creta को टक्कर देने लॉन्च हुई Kia Seltos 2024, फीचर्स है लाज़बाब
स्विफ्ट के बजट मैं Renault Kiger की धाकड़ SUV, कीमत सिर्फ 6 लाख