कम कीमत मैं लक्ज़री फील के साथ लॉन्च होने वाली है Hyundai की यह कार, जाने कीमत

New-Gen Hyundai Venue Car

New-Gen Hyundai Venue Car: साउथ कोरियन कार निर्माता हुंडई इंडियन मार्किट मैं अपने न्यू-जेन हुंडई वेन्यू के 2025 अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके मौजूदा मोडेल के तुलना मैं काफी सारे बदलाव करने वाली है। महिंद्रा के तरफ से लॉन्च हुई XUV 3X0 के बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई मोटर्स ने न्यू जेन वेन्यू को अपडेट करने का निर्णय लिया है।

हलाकि इसके लॉन्च डेट के बारे मैं अवि तक कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आयी है। लेकिन माना जा रहा है की ये 2024 के अंत तक लॉच हो सकती है। कई सारे एडवांस्ड फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स से लेश हो सकती है ये कार। चलिए आपको इसके बारे मैं अधिक जान करि देते हैं।

New-Gen Hyundai Venue Car का बोल्ड डिज़ाइन

न्यू जेन वेन्यू के बारे में ज्यादा जानकारी अभीतक सामने नहीं आयी है। लेकिन, नई पीढ़ी होने के नाते, हम उम्मीद कर सकते हैं कि नई वेन्यू पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म और डिज़ाइन पर आधारित होगी। उम्मीद है कि हुंडई इस नए फेसलिफ्ट के साथ सेफ्टी में भी सुधार करेगी। डिज़ाइन के बारे में बात करें तोह ये हाली मैं लॉन्च हुई हुंडई Creta जैसे डिज़ाइन की उम्मीद कर सकते हैं। हुंडई Creta पहले से काफी बोल्ड लग रही है, इसलिए हम वेन्यू पर भी इसी तरह के डिज़ाइन की उम्मीद कर सकते हैं।

New-Gen Hyundai Venue Car के जबरदस्त फीचर्स

New-Gen Hyundai Venue Car Interior

Hyundai Venue पहले से ही एक फीचर से भरपूर कार है, लेकिन न्यू-जेन वेन्यू मॉडल में इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहेगी। सबसे पहले हम 10 या 12-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड सीटें आदि देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, हुंडई वेन्यू में राडार बेस्ड ADAS की उम्मीद कर सकते हैं। कुल मिलाकर, हुंडई नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ इंटीरियर डिज़ाइन में बदलाव कर सकती है।

New-Gen Hyundai Venue Car का दमदार इंजन

New-Gen Hyundai Venue Car

रिपोर्ट के अनुसार न्यू जेन हुंडई वेन्यू को मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ जारी रखा जायेगा। इसलिए न्यू जेन वेन्यू मैं 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ आपको MT, iMT, CVT और DCT ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है।

New-Gen Hyundai Venue Car की कीमत

दोस्तों मौजूदा वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख से 13.48 लाख तक देखने को मिलता है। तो न्यू जेन हुंडई वेन्यू इससे थोड़ा महंगी हो सकती है। इसकी कीमत लगभग ₹8 लाख तक हो सकती है। हलाकि हुंडई ने नयी वेन्यू के प्राइस को लेकर कुछ कहा नहीं हैं। ये कार महिंद्रा XUV 3X0 और टाटा Nexon से मुक़ाबला करने वाली है।

Read More:

नए रूप मैं Maruti S-Cross Car लॉन्च होने को तैयार, 30kmpl माइलेज के साथ

Creta को टक्कर देने लॉन्च हुई Kia Seltos 2024, फीचर्स है लाज़बाब

स्विफ्ट के बजट मैं Renault Kiger की धाकड़ SUV, कीमत सिर्फ 6 लाख

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment