Renault Kiger: इंडियन मार्किट मैं इनदिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी के डिमांड काफी बढ़ रहें हैं। लोग हैचबैक से ज्यादा इन सवी गाड़ियों को ज्यादा खरीद रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए एक अफोर्डेबल गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो रीनॉल्ट के तरफ से आने वाली Kiger एक बैहतरीन ऑप्शन हो सकता है। ये गाड़ी 6 लाख के बजट मैं आनेवाली बाकि गाड़ियों के मुक़ाबले अछि है। गाड़ी के इंजन से लेकर लुक्स तक सब कुछ दमदार दिया गया है। चलिए आपको इसके बारे मैं अधिक जानकारी देते हैं।
और पढ़ें: Kia Carnival 2024:कमाल के फीचर्स के साथ होने वाली है लॉन्च
Renault Kiger Features
रीनॉल्ट के इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, LED लाइट्स, वायरलेस चार्जर देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसमें 4 एयर बैग भी दिए हैं। इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस के साथ साथ 29 लीटर का केबिन स्पेस भी दिया गया है।
Renault Kiger Interior
रीनॉल्ट Kiger का इंटीरियर काफी अडवांस्ड और प्रीमियम फील होता है। इसमें आपको लेदर सीट्स के साथ डैशबोर्ड मैं सॉफ्ट टच मटेरियल का यूज़ किया गया है। स्टेरिंग माउंटेड कण्ट्रोल के साथ क्रूज कण्ट्रोल का भी ऑप्शन दिया गया है। USB चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग जैसे कमाल के फीचर्स कंपनी द्वारा दिया गया है।
और पढ़ें: 2024 Hyundai Casper Car, कम कीमत मैं धमाकेदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
Renault Kiger Engine
रीनॉल्ट Kiger मैं आपको 999cc का फोर सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिलता है। जो की 71bhp और 96Nm की टार्क जेनरेट करती है। इसके साथ साथ कंपनी ने इसमें एक टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन जो की 99Bhp की पावर और 160Nm की टार्क निकालने मैं सख्यम है। इस दोनों इंजन के साथ आपको बहोत ही बेहतरीन ड्राइविंग फील आनेवाली है।
Renault Kiger Mileage
रीनॉल्ट Kiger मैं आपको 999cc का फोर सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन के साथ साथ टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है। इस दोनों इंजन के साथ आपको शानदार माइलेज मिलने वाली है। कंपनी इस गाड़ी मैं 20kmpL का माइलेज क्लेम कर रही है। इस इंजन मैं आपको पावर की कमी कवी महसूस नहीं होने वाली है।
Renault Kiger Price
रीनॉल्ट Kiger की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹5,99 लाख से लेकर टॉप मॉडल की कीमत ₹11,22,990 लाख तक रखा गया है। Kiger मैं आपको दो इंजन ऑप्शन के साथ 21 वैरिएंट्स ऑफर किये जा रहे हैं। इस गाड़ी को Global NCAP सेफ्टी रेटिंग मैं 4 Star मिले हैं जो की इसके बिल्ड क्वालिटी को दर्शाता है।