BMW R 1300 GS भारत में होने वाली है लॉन्च, जाने फीचर्स
By Auto Khabar
BMW R 1300 GS भारत में 13 जून को लॉन्च हो रही है। यह बाइक अपने नए 1,300cc इंजन के साथ आएगी और अत्यधिक सफल R 1250 GS की जगह लेगी
इंजन
: 1,300cc ट्विन-सिलेंडर
पावर
: 145bhp @ 7,750rpm
टॉर्क
: 149Nm @ 6,500rpm
गियरबॉक्स
: छह-स्पीड
BMW R 1300 GS अपने पूर्ववर्ती की तुलना में पतली और अधिक फीचर-पैक है। इसमें शीट मेटल फ्रेम और डाई कास्ट एल्यूमिनियम सबफ्रेम शामिल हैं
फ्रंट सस्पेंशन
: Telelever
रियर सस्पेंशन
: Paralever यह सस्पेंशन सिस्टम बाइक की सवारी को आरामदायक और हैंडलिंग को अधिक चुस्त बनाता है
राइड मोड्स
ट्रैक्शन कंट्रोल
स्विचेबल ABS
रडार असिस्टेड क्रूज़ कंट्रोल
BMW Motorrad India तीन वेरिएंट्स लॉन्च करेगी:
ट्रिपल ब्लैक
GS ट्रॉफी
ऑप्शन 719 ट्रामुनटाना
कीमतें 22 लाख से 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती हैं
KTM 1390 Super Adventure प्रोटोटाइप का खुलासा!
Learn more