Kia Carnival 2024:कमाल के फीचर्स के साथ होने वाली है लॉन्च
By Auto Khabar
Kia Carnival 2024 पांच ट्रिम्स LX, LXS, EX, SX, SX प्रेस्टीज में उपलब्ध होगा। Kia के टॉप-स्पेस मॉडल मैं hybrid का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा
Kia Carnival मैं L शेप्ड LED डीआरएल के साथ LED हेडलैम्प, और कनेक्टेड टेल लैंप देखने को मिलेगा । नई ग्रिल में क्रोम ट्रीटमेंट के दिए गए हैं
Kia Carnival मैं आपको 7 सीटर और 9 सीटर का ऑप्शन दिया जायेगा। इसमें वेन्टीलेटेड सीट्स के साथ Massage सीट और बड़ी सनरूफ देखने को मिलेगा।
Kia Carnival मैं 12.3-inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट aur 12.3-inch डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेफ्टी मैं ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर पार्किंग असिस्ट और लेन असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है
Kia Canival 2024 मैं आपको 2 इंजन ऑप्शन 2.2 litre डीजल(197bhp 440nm) और 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल हाइब्रिड(242bhp) ऑफर देखने को मिलेगा
Kia Canival 2024 की बेस मॉडल की कीमत 35 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 40 लाख रूपए तक हो सकती है।
नई Tata Altroz Racer मैं होने बाले हैं ये बड़े बदलाव