आ रही है 2024 Honda Amaze Facelift की जबरदस्त सेडान, कम कीमत मैं प्रीमियम लुक के साथ

honda-amaze-facelift-upcoming-premium-sedan

Honda Amaze Facelift: इंडियन मार्किट मैं आज कल सेडान कार का दबदबा पिछले कुछ सालों से काफी बढचुकि है। हुंडई वर्ण, स्कोडा स्लाविआ, फोल्क्सवागेन virtus गाड़ियों के लॉन्च के बाद जैसे मनो सेडान को लोगों ने काफी पसंद किया। ऐसे मैं सुब ४ मीटर मैं आने वाली सेडान कार का डिमांड भी कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इस सेगमेंट मैं कम्पनयों ने अपने अपने मॉडल को नया फेसलिफ्ट दे रहे हैं। तो आखिर कर हौंडा ने भी अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान कार हौंडा एमजे फेसलिफ्ट को जल ही इंडियन मार्किट मैं लॉन्च करने जा रही है। चलिए इस गाड़ी के बारे मैं आपको अधिक जानकारी देते हैं।

जैसा की आपसबको पता है हौंडा के पास हौंडा सिटी के बाद हौंडा एमजे ही एक ऐसी सेडान कार है जो की काफी लम्बे टाइम से मार्किट मैं अछि खासी बिक रही है। हाला की बढ़ते डिमांड और कॉम्पिटिशन को देखते हुए हौंडा कंपनी हौंडा एमजे फेसलिफ्ट को जल्दी लॉन्च करने का सोच रही है।

Honda Amaze Facelift में होने वाले है ये खास फीचर्स

रिपोस्ट के अनुसार हौंडा एमजे फेसलिफ्ट मैं आपको को एक्सटेरियर के साथ साथ इंटीरियर मैं काफी कुछ बदलाव देखने को मिलसकती है। ऐसा कुछ एडवांस्ड फीचर्स जो की सेगमेंट के दूसरी गाड़ियों मैं नहीं अति। इंटीरियर बदलाव के बारे मैं बात करें तो इसमें आपको ७.२५ इंच का बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के जो की वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का ऑप्शन देखने को मिल सकता है

और पढ़ें: अब Tata Nexon वाले भी लेंगे पैनारोमिक सनरूफ के मजे, वायरल हुए सोशल मीडिया पर इमेज

इसके अलावा ३६० डिग्री कैमरा, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, आटोमेटिक क्लिकमते कण्ट्रोल और सॉफ्ट टच इंटीरियर जैसी एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकती है। सेफ्टी के लिए आपको इसके टॉप ट्रिम्स में ६ ैरबाग ऑफर किये जायेंगे।

Honda Amaze Facelift का दमदार इंजन

दोस्तों मौजूदा हौंडा एमजे मैं आपको 1197cc वाला 1.2 लीटर SOHC इंजन जो की 89 bhp की पावर और 110 nm की टार्क निकालती है। हौंडा एमजे फेसलिफ्ट मैं आपको 1.2 liter Turbo Charged इंजन ऑप्शन की उम्मीद है। मौजूदा एमजे १८.६कंप्ल की माइलेज के मुक़ाबले ये ज्यादा माइलेज देने में सख्यम होगी।

और पढ़ें: Mahindra XUV 3XO: 60 मिनट मैं हुई 50,000 यूनिट् से ज्यादा बुकिंग, इस दिन से सुरु होगी डिलीवरी

Honda Amaze Facelift की कितनी होगी कीमत

दोस्तों मौजूदा हौंडा एमजे की एक्सशोरूम कीमत ₹7,19,500 से सुरु होके ₹9,95,500 तक जाती है। आने वाली हौंडा एमजे फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत इससे थोड़ी महंगी होसकती है। हौंडा एमजे फेसलिफ्ट की एक्सशोरूम कीमत लगभग 8 लाख तक होने की उम्मीद है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment

Exit mobile version