Honda Dio 125 स्कूटर है बेजोड़, जिसने अपने फीचर्स से उड़ाए हैं सबके होश

Honda Dio 125 Scooter

Honda Dio 125 की गाड़ी ने मार्किट में आते ही जीत लिया है सबका दिल। गाड़ियां तो बोहोत है लेकिन इस गाड़ी ने सबकी पहली पसंद बनने की थान ली है। ये गाड़ी अपने बेस्ट फीचर के साथ साथ डिज़ाइन के लिए भी पसंद किया जा रहा है। Honda Dio 125 मैं आपको टोटल ३ वैरिएंट्स और 8 कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी। माइलेज लेकर फीचर्स तक सब इस गस्कूटर मैं कंपनी ने भर भर के दिया है। आईये जानते है Dio 125 के बारे मैं बिस्तार से।

और पढ़े-2024 Suzuki Hayabusa हवा से करेगी बात इतनी तेज़ है इसकी रफ़्तार, फीचर्स देख उड़ेंगे तोते

Honda Dio 125 Features

इसके डिज़ाइन में आपको काफी स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा। काफी अच्छा डिज़ाइन किया गया है इसको।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलइडी हैडलाइट चौड़े हेंडलबार और स्लिप्ड सीट दिया गया है। एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कि इसके डिज़ाइन को और भी अट्रैक्टिव लुक देता है। डिजिटल मीटर और फ्यूल लेवल ट्रिप मीटर जैसी और भी अछि चीजें मिल जाती है आपको। कबि ब्रैकिंग सिस्टम भी काफी बेहतरीन दिया गया है। Honda Dio 125 का मुक़ाबला TVS के तरफ से आनेवाली Jupiter 125 और Ntorq 125के साथ होगी।

Honda Dio 125 Engine

Honda Dio 125 स्कूटर में आपको 123.92cc का एयर-कूलड इंजन देखने को मिलेगा, ये इंजन यह 8.88 ps की पावर और 10.4 nm का टॉर्क जनरेट करेगा। Dio 125 मैं आपको डिस्क ब्रेक्स और रियर मैं ड्रम ब्रेक्स का सेटअप देखने को मिलेगा। ये स्कूटर का वजन लगभग 104kg है और इसमें 5. 3 लीटर की टैंक कैपेसिटी के साथ अति है। वही बात करें honda dio 125 स्कूटर के माइलेज की तो 47kmpl का बेस्ट माइलेज देती है।

Honda Dio 125 Colours

हौंडा डीओ 125 मैं आपको टोटल 3 वेरिएंट और 7 कलर स्कीम के साथ Honda Dio Repsol Edition के साथ देखने को मिलता है। कलर ऑप्शंस की बात करे तो आपको Pearl Siren Blue, Pearl Deep Ground Grey, Pearl Night Star Black, Matte Marvel Blue Metallic, Matte Axis Grey Metallic, Matte Sangria Red Metallic, and Sports Red जैसी कलर देखने को मिलती है।

Honda Dio 125 Price

अगर आप भी इस स्कूटर को घर लाना चाहते है तो इसकी एक्स-शोरूम की बेस मॉडल Honda Dio 125 Price Standard मॉडल की कीमत सुरु होती है 86,147 रूपए से लेकर इसकी टॉप मॉडल Dio 125 Smart और Dio 125 Repsol Edition की कीमत 92000 रुपये तक जाती है। नजदीकी शोरूम विजिट कीजिये अधिक जानकारी के लिए।

Hello Everyone I'm Jagriti Chaubey. A B.com graduate who loves to write.

Leave a Comment

Exit mobile version