170 किमी की रेंज वाली iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; कीमत है बस इतनी

iVoomi JeetX ZE Electric Scooter

दोस्तों iVoomi कंपनी ने भारतीय बाजार मैं अपनी नई iVoomi JeetX ZE Electric Scooter को लांच करदिया है। ये एलेक्रिक स्कूटर आपको 170km का रेंज देते हुए इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर होने का ख़िताब अपने नाम करलिया है। कंपनी नै इसकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू किया है। यह ई-स्कूटर मैं आपको तीन बैटरी पैक विकल्पों – 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh देखने को मिलता है। चलिए आपको इसके बारे मैं अधिक जानकारी देते है।

और पढ़ें: 2024 TVS iQube स्कूटर मैं आते हैं ये खास फीचर्स, रेंज और कीमत आपको करेंगे हैरान

iVoomi JeetX ZE का जबरदस्त लुक्स

वैसे iVoomi JeetX ZE की लुक्स की बात करें तो ये मौजूदा आईवूमी जीतएक्स जेडई जीतएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान दिखता है। इसके अलावा, क्रोम एक्सेंट के बदले ब्लैक-आउट बॉडी एक्सेंट शामिल हैं। जीतएक्स जेडई की कलर ऑप्शन की बात करे तो अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज़, प्रीमियम गोल्ड, मॉर्निंग सिल्वर और शैडो ब्राउन जैसी नई कलर स्कीम दिया गया हैं।

iVoomi JeetX ZE के जबरदस्त फीचर्स

  • 0 to 80% in 4 hrs
  • Removable Battery
  • 65 Kmph Top Speed
  • Digital Instrument Cluster

iVoomi JeetX ZE मैं आपको भर भर के फीचर्स दिया गया है। पहले के मुक़ाबले अंडर सीट स्टोरेज को बढ़ाया गया है। अन्य फीचर्स मैं रियल-टाइम डीटीई (डिस्टेंस टू एम्प्टी), टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और जियो-फेंसिंग भी शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन , फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम, ऑल-एलईडी लाइटिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलता है। इसकी सीट हाइट 770mm रखा गया है और दोनों टायर की साइज 12-inch की रीडायल टायर्स मिलते हैं।

iVoomi JeetX ZE की कीमत

जैसा की आपको पता है iVoomi electric scooter मैं आपको ३ बैटरी पैक ऑप्शन ऑफर किया जाता है। इसकी बेस वेरिएंट यानि 2.1kWh वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत ₹89,999, 2.5kWh की कीमत ₹94,999 और टॉप स्पेस 3.0kWh की कीमत ₹99,999 रखा गया है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment

Exit mobile version