TVS Apache RTR 310 आगया है दिलों की धड़कन बढ़ाने ,जानिए क्या है खासियत

apache-rtr-310

TVS Apache RTR 310 की बात करें तो TVS ने हाल ही में इसे लांच किआ है। 310CC सेगमेंट में लांच की गयी ये बाइक दिखने में इतनी दमदार और धाकड़ है की क्या ही कहने। लड़को में तेज़ी से पसंद की जाने वाली ये रेसिंग बाइक्स कितनी स्पीड राइड देती है की ये तेज़ी से पसंद की जाती है।अगर आप भी इसी तरह कोई बेहतरीन बाइक तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर ए हैं।

जानिए कितना ताकतवर है TVS Apache RTR 310 का इंजन और माइलेज

TVS की इंजन की क्या ही बात कहने देखने में जितना दमदार इंजन है उतना ही शानदार। इतना धाकड़ लुक क साथ आया है ये रेसिंग बाइक जिसमे आपको मिल जायेगा। 310CC सिंगल -सिलिंडर इंजन जो 35.1bhp की पावर के साथ 28.7nm का टार्क प्रोडूस करती है, जिसे six -speed की गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

अब बात इसके माइलेज की करलें तो अपाचे RTR 310 बाइक 30 kmpl तक का माइलेज देती है। जो ऐसे जबरजस्त बाइक क लिए बिलकुल सही है।

TVS Apache RTR 310 के इम्प्रेसिव फीचर्स

फीचर्स इतने शानदार है TVS के Apache RTR 310 में, की इसने सबको इम्प्रेस करदिया है। मार्किट में तेज़ी इ डिमांड में आने वाला है बाइक फीचर्स में है इतना लाजवाब की इसमें

  • वान्तिलातेड़ सीट्स
  • क्रूज कण्ट्रोल
  • TFT डिजिटल कंसोल
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम
  • एडवांस्ड ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)
  • कॉर्नरिंग ABS
  • ट्रैक्शन कण्ट्रोल
  • ड्राइविंग मोड्स

800 mm की लम्बी सीट, ब्लूटूथ इनेबल्ड, स्लिपर क्लच, क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, एबीएस जैसे और भी फीचर्स हैं।खास बात ये है की आप इसके लुक को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं।

TVS Apache RTR 310 की कीमत

TVS Apache RTR 310 की कीमत 2.43 लाख रुपये से सुरु होकर 2.64 लाख रुपये तक जाती है। हो भी क्यों ना, इतनी डैशिंगलुक के साथ सबका दिल जीतने वाली ये बाइक इतने कीमत की हक़दार भी तो है।

Hello Everyone I'm Jagriti Chaubey. A B.com graduate who loves to write.

Leave a Comment

Exit mobile version