बहोत जल्द लांच होने जा रही है दुनिया की सबसे तेज Electric Bike Ultraviolette F99, इंडियन कंपनी ने किया कमाल

Ultraviilette

Ultraviolet जो एक इंडिया electric bike मैनुफक्टुरेर है, बहोत जल्दी अपनी Electric Bike Ultraviolette F99 को इंडिया मैं लांच करने जा रही है। हलाकि कंपनी के तरफ से अपनी नई पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक के नाम को लेके कुछ कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन माना ये जा रहा है की कंपनी अपनी नाइके का नाम Ultraviolet F99 रख सकती है। कम्पनी इसको अप्रैल 24 को लांच कर सकती है। आप को बतादे की Ultraviolette F99 मौजूदा Ultraviolette F77 से काफी ज्यादा पावरफुल होगी।

Ultraviolette की आने वाली नई बाइक

रिपोर्ट के अनुसार आने वाली बाइक की टॉप स्पीड मौजूदा Ultraviolette F77 से जो की 140km/hr से भी अधिक हो सकती है। आपको बतादे की 140 km/hr की टॉप स्पीड Ultraviolette F77 को इंडिया की सबसे तेज electric बाइक बनती है। अगर कंपनी अपनी कांसेप्ट बाइक Ultraviolette F99 को लांच करती है, जिसकी टॉप स्पीड 265 km/hr होने का कंपनी क्लेम कर रही है।

Ultraviolette F99 के कुछ खास फीचर्स

Ultraviolet F99 के फीचर्स बात करे तो इसमें मैं आपको ड्यूल चेंनेल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटकंसोले, क्रूज कण्ट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकती है। इसमें मैं आपको 122. 36 ps की पावरफुल मोटर जो की 265 km /hr तक का टॉप स्पीड मक्लाइम कर सकती है। इसमें आपको फ्रंट और रियर मैं डिस्क ब्रेक्स, चौड़े टायर्स, और तुबेलेस टायर्स मिलने की उम्मीद है।

Ultraviolette F99 की कीमत

अभी मौजूदा Ultravolette F77 की कीमत 3.5 lacks से सुरु होके 4.5 lacks तक जाती है। तो Ultraviolette कंपनी अपने अपकमिंग बाइक की कीमत इससे भी ज्यादा होने की सम्भाबना है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment

Exit mobile version