Hero Xoom Combat Edition भारत में लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
By Auto Khabar
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नया Xoom Combat Edition लॉन्च किया। यह नया वेरिएंट फाइटर जेट्स से प्रेरित सिल्वर/ब्लैक पेंट स्कीम के साथ आता है। इसकी कीमत ₹80,967 है
Xoom Combat Edition में सिल्वर और ब्लैक पेंट जॉब है जिसमें सभी बॉडी पैनल्स पर कॉन्ट्रास्टिंग ग्राफिक्स हैं। यह स्कूटर को नया और आकर्षक लुक देता है
हीरो Xoom Combat Edition टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आता है। यह 12-इंच अलॉय व्हील्स पर चलता है और इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं
LED DRLLED प्रोजेक्टर हेडलाइट्सLED टेल लाइटऑल-डिजिटल डिस्प्ले (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ)
BMW R 1300 GS भारत में होने वाली है लॉन्च, जाने फीचर्स