Yamaha FZS FI जैसी बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें की यह बाइक यामाहा की तरफ से बेस्ट Yamaha sports bike under 1 lack है। लड़को में तेज़ी से पसंद किया जाने वाला ये बाइक स्टाइलिश ही नहीं एक दम मस्त है। बजट में तो आ ही रही है ,साथ साथ ये आपको रेसिंग और राइडिंग में सबसे ज्यादा अच्छा अनुभव देगी।
और पढ़ें – Jawa 42 बाइक मिलेगी सिर्फ 1 Lack मैं
Yamaha FZS FI की धांसू माइलेज और इंजन
दोस्तों इस बाइक में आपको 149CC इंजन मिलेगा। जो 12.4 bhp की पावर और 13.3 nm का टार्क जेनेरेट करता है।ये शानदार इंजन आपको 49.31 kmpl का माइलेज भी दे रही है जो इस बाइक के लिए सही भी है। बजट में आपको मिलेगा दूर की राइड करने मौका और सफर भी शानदार होगा।
Yamaha FZS FI के बढ़िया फीचर्स
Yamaha FZS -FI की इस रेसिंग बाइक में आपको बोहोत मस्त फीचर्स मिल रहे हैं जैसे की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक आगे और पीछे दिए गए हैं। जो आपको अच्छा ब्रेकिंग परफॉरमेंस देगा, इतना ही नहीं वाइड टायर जिससे रोड पर गाड़ी सही चले, साथ ही मुलायम सीट भी है जिससे दूर की राइडिंग में आप थकेंगे नहीं।
Yamaha FZS FI का आकर्षक डिज़ाइन
Yamaha FZS-FI का डिज़ाइन इतना बढ़िया है की इसमें स्पोर्ट्स लुक देखने को मिल रहा है जो लड़को को बोहोत पसंद होता है। इसमें फ्यूल टैंक के साथ साथ हेडलाइट और टेललाइट भी दी गयी है। पैसेंजर और राइडर दोनों क लिए स्प्लिट सीट भी है,जो इसे और स्टाइलिश बनती है।
Yamaha FZS FI की कीमत
Yamaha FZS FI BIKE की कीमत की बात करलें तो fzs fi की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये हैं। अगर आप भी ऐसी कोई स्टाइलिश बाइक धुंध रहे हैं तो तुरंत शोरूम में विजिट कीजिये।