Creta को टक्कर देने लॉन्च हुई Kia Seltos 2024, फीचर्स है लाज़बाब

Kia Seltos 2024

Kia Seltos 2024: साउथ कोरियन कार मैनुफक्चरर Kia ने अपने सेल्टोस का 2024 वेरिएंट, इंडियन मार्किट मैं लॉन्च करदिया है। ये अपडेट के साथ आपको पहले से और भी आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं। ये कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की बादशाह कहा जाने वाला Creta को कड़ी टक्कर देने वाला है। अगर आप अपने लिए २० लाख के अंदर कोई SUV कार ढूंढ रहे हैं तो ये गाड़ी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है। चलिए आपको इसके बारे मैं अधिक जान करि देते हैं।

Kia Seltos 2024 Design

Kia Seltos 2024 Front

Kia ने अपने सेल्टोस का 2024 वेरिएंट को पहले से ज्यादा शार्प और बोल्ड लुक दिया है। जो की इसको एग्रेसिव और मस्कुलर फील देती है। भारतीय मार्किट मैं किआ मोटर्स हमेशा से अपने अच्छे डिज़ाइन और बेहतरीन डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं। २० लाख के अंदर आने वाली बाकि SUV के मुक़ाबले ये कार सबकी नज़र अपने तरफ आकर्षित करती है। फ्रंट मैं LED हेडलाइट्स के साथ कनेक्टिंग DRLs काफी फुटुरिस्टिक लगती है। रियर मैं भी आपको LED टेल लाइट्स के साथ साथ फ्लोटिंग इंडिकेटर देखने को मिलता है।

Kia Seltos 2024 Features

किआ सेल्टोस मैं डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। इसमें एयर प्यूरिफायर, हेड-अप डिस्प्ले और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें भी मिलती हैं। वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

Kia Seltos 2024 interior

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्र्रोल (ESC), हिल-असिस्ट कंट्रोल (HAC), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एक 360-डिग्री कैमरा और लेन-कीप असिस्ट जैसे उन्नत ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं।

Kia Seltos 2024 Engine

२०२४ किआ सेल्टोस मैं आपको तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिलती है।1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो की 115Ps की पावर और 144Nm का टॉर्क निकालती है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरे इंजन मैं एक 1.5-लीटर डीजल इंजन(116 पीएस / 250 एनएम) और उसके साथ 6-स्पीड आईएमटी (IMT) या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियर बॉक्स देखने को मिलता है।

Kia Seltos 2024 Rear

तीसरी इंजन मैं आपको एक 1.5 लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन(160 PS / 253 Nm) दिया गया है। ये इंजन काफी पावरफुल है और इसके साथ तीन ट्रांसमिशन विकल्पों उपलब्ध है: एक 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड CVT और एक ऑप्शनल 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) उपलब्ध है।

Kia Seltos 2024 Price

किआ सेल्टोस तीन वेरिएंट में आता है। पहला टेक (HT) लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन। टेक लाइन को आगे एचटीई, एचटीके, एचटीके, एचटीएक्स और एचटीएक्स ट्रिम्स में वर्गीकृत किया गया है, जबकि जीटी लाइन अब दो ट्रिम्स में पेश की गई है: जीटीएक्स (एस) और जीटीएक्। किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत ₹10.90 लाख से लेकर ₹20.31 लाख तक राखी गयी है।

Read More

120km रेंज वाली Lectrix EV Electric Scooter के बैटरी मैं मिल रहा है लाइफ टाइम वारंटी

Kawasaki Ninja ZX 4RR भारत में 9.10 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स

Innova को टक्कर देने आ रही है Kia Carnival 2024, 21kmpl माइलेज के साथ कीमत बस इतनी

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment