Kawasaki Ninja ZX 4RR भारत में 9.10 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स

Kawasaki Ninja ZX 4RR
Kawasaki Ninja ZX 4RR

Kawasaki Ninja ZX 4RR: कावासाकी ने भारतीय बाजार में निंजा ZX 4RR को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.10 लाख रुपये राखी गे है और यह ZX4R से 61,000 रुपये अधिक महंगा है। मौजूदा ZX4R की कीमत 8.49 लाख रुपये है। यह भारत में बिक रही बाइक्स मैं से सबसे महंगी 400 सीसी मोटरसाइकिल है।

इसके बदलाव की बा करें तो, इस मैं नई कलर ऑप्शन के साथ कुछ नई फीचर्स भी जोड़ा गया हैं। ZX 4RR बाइक CBU यूनिट रूप में भारत में बेचा जाएगा। CBU यूनिट होने से ये बाइके की प्राइस मैं बृद्धि हो सकती है। चलिए आपको Ninza ZX 4RR के बारें मैं अधिक जानकारी देते हैं।

Kawasaki Ninja ZX 4RR Features

Kawasaki Ninja ZX 4RR

Kawasaki Ninja ZX 4RR का डिज़ाइन बिल्कुल ZX 4R जैसा ही है। ZX 4R की मैटेलिक ब्लैक कलर स्कीम के ऊपर KRT एडिशन पेंट स्कीम बहोत ही सुन्दर लग रहा है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स में, ZX 4RR में ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ चार राइड मोड- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर मिलते हैं।

और पढ़ें: KTM RC 200 बाइक आ चुकी है Honda की पोपट करने, फीचर्स हैं सबसे बेस्ट

Kawasaki Ninja ZX 4RR

ZX 4RR में प्रीलोड-एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स के साथ-साथ पूरी तरह से एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सेटअप देखने को मिलता है। आपको बतादें की ZX 4R मैं नॉन-एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक के साथ आता है जो केवल प्रीलोड एडजस्टेबल है। ZX 4RR में ब्रेकिंग सिस्टम को बरकरार रखा गया है, जिसमें 290 मिमी सेमी-फ्लोटिंग फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क शामिल है। इस बाइक का वजन 189 किलोग्राम है।

और पढ़ें: लॉन्च होने को तैयार है Benelli TRK 552X एडवेंचर बाइक, कंटाप फीचर्स के साथ दबंग लुक

Kawasaki Ninja ZX 4RR Engine

इंजन की बात करें तो ZX 4RR में 399 सीसी लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 14,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी और 13,000 आरपीएम पर 39 एनएम पीक टॉर्क निकालती है। हालाँकि, कावासाकी का रैम एयर सिस्टम सक्रिय होने के बाद इस बाइक की पावर 79 बीएचपी तक बढ़ सकती है। इस बाइक का इंजन एक 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर के साथ जोड़ा गया है। आपको बतादें की ZX 4R में क्विक शिफ्टर को ऑफर नहीं किया गया था।

Kawasaki Ninja ZX 4RR KRT Edition

और पढ़ें: आज ही खरीदें Bajaj Pulsar RS200 Bike Emi Plan पे, डाउन पेमेंट सिर्फ ₹20000

Kawasaki Ninja ZX 4RR Price

कावासाकी ने भारतीय बाजार में निंजा ZX 4RR की एक्स-शोरूम कीमत 9.10 लाख रुपये रखा है। यह बाइक मौजूदा ZX4R से 61,000 रुपये अधिक महंगा है, जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये है। CBU यूनिट होने के बजह से ये बाइक थोड़ी महंगी है। और आपको बता दें की Ninza 500 को डिस्कन्टिन्यूए करने के बाद Kawasaki ने ZX 4RR को उसके बदले इंडियन मार्किट मैं ऑफर कर रहे हैं।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment