KTM RC 200 बाइक आ चुकी है मार्किट में अपनी अट्रैक्टिव लुक के साथ सबको फ़िदा करने। दोस्तों आपको बता दें की अगर आप भी अपने बजट को देखते हुए कोई अच्छी किफायती कीमत में बाइक खरीदना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह आए हैं आप क्युकी टू व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम लांच कर चुकी है अपनी सबसे बढ़िया बाइक। अब इतनी जानकारी ले ही चुके हैं तो बाइक की इंजन और धांसू फीचर्स के बारे में जानना और फुल आर्टिकल पढ़ना तो बनता है। तो दोस्तों बने रहिये हमारे साथ पूरी जानकारी के लिए।
KTM RC 200 के इम्प्रेसिव फीचर्स
और पढ़ें: TVS को कड़ी टक्कर देने आ गयी Hero Destini 125 Xtec स्कूटर, आधुनिक फीचर्स के साथ
KTM RC 200 के फीचर्स की बात करें तो फीचर्स तो ताबरतोड़ होंगे की क्युकी इतनी किफायती कीमत में मिल रहा है आपको ऐसा बाइक जो इंजन में भी जबरजस्त है और फीचर्स में भी। आपको बता दें की बाइक में डिजिटल ऑडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे बेहतरीन फीचर्स दीये हैं। फीचर्स के साथ बाइक को और शानदार बनाने के लिए डुएल चैनल एबीएस जैसे एडवांस फाइटर्स भी दिए गए हैं। और भी कई खास फीचर्स और डिज़ाइन देखने को मिलेगा आपको।
KTM RC 200 का ताबरतोड़ इंजन
दोस्तों इंजन की बात करें तो इंजन भी बोहोत कमाल का दिया गया है। लम्बे सफर में बेधड़क होकर चलने का कारन अच्छा इंजन ही तो होता है। आज कल की नौजवान पीढ़ी यही तो देखती है की बाइक का इंजन कैसा है। आपको बता दें की बाइक की सबसे बड़ी खासियत है की इसकी इंजन 199.5 सीसी की है जो कमाल की बात है।
और पढ़ें: आज ही खरीदें Bajaj Pulsar RS200 Bike Emi Plan पे, डाउन पेमेंट सिर्फ ₹20000
सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो की कमाल की बात है। इंजन के साथ साथ युवाओ को चाहिए की बाइक अच्छी रेंज में मिल जाये जो रेसिंग में मदतगार हो साथ ही साथ बढ़िया माइलेज भी देती हो जिससे बार बार पेट्रोलपंप के चक्कर न काटने पड़े। आपको बता दें की इस बढ़िया बाइक में आपको 35kmpl तक का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा।
KTM RC 200 की जानिए कितनी है कीमत
दोस्तों बाइक खरीदना हर नौजवान का सपना होता है। बोहोत काम लोग ही खरीद पाते हैं मेह्गाई की वजह से।
आज भी ये सपना बस सपना ही है बोहोत लोगों का। ये बाइक ना की सिर्फ किफायती है बल्कि इसमें अच्छे फीचर्स और बढ़िया इंजन भी मिलेगा आपको। अगर आप भी इस शानदार बाइक को घर लाना चाहते हैं तो इसकी एक्स-शोरूम की कीमत लगभग 2,00,000 लाख रुपये हैं। अधिक जानकारी के लिए शोरूम विजिट कीजिये।