2024 Hyundai Casper Car, कम कीमत मैं धमाकेदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

Hyundai Casper Car

Hyundai Casper Car: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड भारतीय बाजार मैं लगातार बढ़ती जा रही है। इसीलिए हर कार मैन्युफैक्चरर को इस सेगमेंट मैं नए नए मॉडल को लॉन्च कर रहे हैं। दरशल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट मैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा पंच को टक्कर देने के लिए ह्युंडई अपने नई हुंडई Casper कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वैसे देखा जाये तो अभी तक कंपनी की तरफ से ऐसा कोई स्टेटमेंट सुनने को नहीं आया है। चलिए आपको इस कार के बारे मैं अधिक जानकारी देते हैं।

Hyundai Casper Car Launch Date In India

हुंडई ने 13 मई 2024 को Casper का नाम माइक्रो क्रॉसवेर सेगमेंट मैं ट्रेडमार्क करवाया है। ऐसा माना जा रहा है की ये गाड़ी आपको 2024 के अंत तक या फिर 2025 के शुरुआत मैं लॉन्च होने की सम्भाबना है। ह्युं Casper को हुंडई ने अपने होम मार्किट मैं 2021 मैं ही प्रोडक्शन मैं भेज दिया था। और 2023 मैं इसको फेसलिफ्ट भी दे दिया गया था। भारतीय बाजार मैं उन्होंने टाटा पंच को टक्कर देते हुए Hyndai एक्सटेर को पीछे साल लॉन्च करदिया था, लेकिन वो उतना खास कुछ कर नहीं पाई। इसीलिए कंपनी हुंडई कॉपर कार को बहोत ही जल्द लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है।

और पढ़ें: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किंग Tata Punch New कार, अब 6 Lakh मैं सनरूफ के साथ

Hyundai Casper Car

Hyundai Casper Car Design

हुंडई casper एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। जो की हुंडई सैंट्रो के प्लेटफार्म मैं बनिहुई है। जैसा की आपको पता है ख़राब सेल्स के चलते हुंडई ने पिछले साल अपनी सैंट्रो को डिस्कन्टिन्यूए करदिया था। To कंपनी का ये मानना है की इंडिया मैं हैच बैक से ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिमांड है। और इसी बात को नज़र मैं रखते हुए कॉपर को Exter के निचले सेगमेंट मैं लॉन्च कर सकती है।

Hyundai Casper Car Features

फीचर्स की बात की जाएँ तो इसमें वेन्टीलेटेड ड्राइवर सीट, को-ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट और स्मार्ट key, लैदर सीटस और हीटिड स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं। Casper मैं आपको ADAS , ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर ट्रैफिक असिस्ट,क्रूज कण्ट्रोल के साथ साथ 17 inch के अल्लोव व्हील्स भी मिलने वाली है।

और पढ़ें: 26Km के माइलेज के साथ बबाल मचा रही है Tata Altroz CNG कार, आज ही ले जाएं घर

Hyundai Casper Car Interior

हुंडई Casper मैं आपको 8 inch की बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर्स, एयर फ़िल्टर,आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम, रियर कार वाइपर जैसे कमाल के फीचर्स भी दिए जाने वाले हैं।

Hyundai Casper Car Engine

दोस्तों कोरियन-स्पेक मॉडल में 85 बीएचपी के साथ 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा है। इस इंजन के साथ साथ 1.0-लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन भी देखने को मिलता हैजो की 99 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है। भारतीय बाजार मैं हुंडई casper मैं भी शामे इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किये जाने की उम्मीद है। इसमें डीजल इंजन का कोईऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा।

Hyundai Casper Car Back

Hyundai Casper Car Price

हुंडई के तरफ से इसके कोई भी पुस्टि नहीं की गयी है। लेकिन Exter के प्राइस को देखते हुए ये गाड़ी की शुरुआती कीमत 5 लाख तक हो सकती है। और इसका टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9 लाख तक हो सकती है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment