120km रेंज वाली Lectrix EV Electric Scooter के बैटरी मैं मिल रहा है लाइफ टाइम वारंटी, जाने पूरी डिटेल्स

Lectrix EV Electric Scooter

Lectrix EV Electric Scooter: पिछले कुछ सालों मैं इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं डिमांड देखने को मिल रही है। इसके साथ साथ इंडियन मार्किट मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माताओं के संख्या भी बढ़ रही है। हाली मैं लेक्ट्रिक्स ने ने अपने सरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी मैं लाइफ टाइम वारंटी देना सुरु करदिया है।

आज तक ऐसा किसी कंपनी ने किया नहीं था। वैसे हर इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं ३ साल या फिर ५ साल ही वारन्टी दी जाती थी, लेकिन लेक्ट्रिक्स के द्वारा ऐसा करके वो इंडिया की पहली ऐसी कंपनी होने का ख़िताब अपने नाम करलिया है। चलिए आपको इसके बारे मैं अधिक जानकारी देते हैं।

Lectrix EV Electric Scooter लाइफटाइम वारंटी क्या है ?

और पढ़ें: Kawasaki Ninja ZX 4RR भारत में 9.10 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स

दोस्तों लेक्ट्रिक्स कंपनी द्वारा ये ऑफर एक अच्छा बिकल्प है, उन लोगों क लिए जिनकी डेली 50km तक रनिंग रहती है। आपको बैटरी चेंज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं एक आम बात है। और बैटरी की कीमत लग भाग ₹50000 तक रहती है।

Lectrix EV Electric Scooter

इसके लिए आपको हर महीने 1499 रूपए देके एक सुब्स्किप्शन लेना पड़ेगा। और हर महीने इससे रेनू करना पड़ेगा। ताकि जब बह आपके स्कूटर मैं बैटरी चेंज करने की जरुरत पड़ेगी, तो आप बिना कुछ पेमेंट किये आपको कंपनी नई बैटरी प्रोवाइड करा देगी।

Lectrix EV Electric Scooter के कमाल के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। इसमें नेविगेशन असिस्ट, LED लाइट्स, डिजिटल कंसोल जैसे 93 इंनोवाट्वे फीचर्स दिए हैं। और स्मार्ट फोर्स की बात करें तोह इसमें आपको 24 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल रहा है। इसमें 18A का फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

और पढ़ें: Innova को टक्कर देने आ रही है Kia Carnival 2024, 21kmpl माइलेज के साथ कीमत बस इतनी

Lectrix EV Electric Scooter के कमाल के फीचर्स

Lectrix EV Electric Scooter

Lectrix इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6 वैरिएंट ऑफर की जा रही है। इसमें 2kW से लेके 3kW तक बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलजाती है। जिसमे आपको 120km तक का रेंज मिल जाता है। जो की आप को लम्बे सफर तय करने मैं मदद करेगी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं फ़ास्ट चार्जिंग भी ऑफर किया जाता है। जिसके मदद से अप्पको बैटरी को जल्दी चार्ज करसकते हैं।

Lectrix EV Electric Scooter की कीमत

कीमत की बात करें तो इसके लेक्ट्रिक EV SX25 को सुब्स्किप्शन के साथ ₹49999 रूपए रखा गया है। और बिना सुब्स्किप्शन के साथ इसकी एक्सशोरूम कीमत ₹67999 से सुरु होती है। LXS G की कीमत ₹99999 तक देखने को मिल जाती है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment