अपनी स्पेशल लुक के साथ साथ 120km की धुआँधार रेंज क साथ आ चुकी है मार्किट में Aeroride EV Bravo NM Electric Bike, शानदार फीचर्स के साथ दिल जीतने वाला लुक। हमारे पेट्रोल की मेह्गाई के साथ साथ समय की डिमांड को देखते हुए इणिडयन मार्किट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड एक से एक बढ़ती जा रही है। डिमांड को देखते हुए अभी लांच की गयी है टॉप स्पीड के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक।
Aeroride EV Bravo NM Electric Bike के स्पेशल फीचर्स
इस गाड़ी में आपको बोहोत ही अट्रैक्टिव फीचर्स मिलेंगे जैसे की इसमें 80 km/hr की टॉप स्पीड है, डिजिटल ट्रिप मीटर, इंडिकेटर फ्यूल, स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और विफई कनेक्टिविटी जैसे मस्त फीचर्स दिए गए हैं।
इस गाड़ी में आपको 3 साल की battery वारंटी देखने को मिलेगी। सिंगल चार्ज में ये आपको 120km का खूबसूरत सफर तय करने देगा। डबल डिस्क ब्रेक्स की सुविधा भी दी गयी है।
Aeroride EV Bravo NM Electric Bike की कीमत
अगर आप इस शानदार गाडी को घर ले जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की इसकी कीमत 1.59 लाख रुपये हैं।