हमेसा सुर्ख़ियों में रहने वाला ये नाम Bajaj आ चूका है फिरसे अपने जबरजस्त मॉडल को लांच करने। ख़बरों की मने तो लांच होने को तैयार है Bajaj Pulsar NS400,बताया जा रहा है की मौजूदा मॉडल Bajaj Pulsar NS200 जैसी खूबी के साथ आने वाली Bajaj Pulsar NS400 मार्किट में धूम मचाएगी। लगभग हमको पता ही है Bajaj Pulsar NS हमेसा से टॉप पे रहता है बाइक्स के मामलों में।और बजाज कंपनी May 3 को NS400 को लॉच करने की तैयारी कर रही है।
Bajaj Pulsar NS400 कब होगी लांच
बजाज कंपनी May 3 को NS 400 को लॉच करने की तैयारी कर रही है। हलाकि कंपनी नै इसके बारे मैं कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट शेयर नहीं किया है। लेकिन ख़बरों के अनुसार ये माना जा रहा है की मई महीने के ३ तारीख को लांच होने की सम्भाबना है।
Bajaj Pulsar NS400 के फीचर्स और लुक्स
अभी हाल ही में लांच हुई Bajaj की Pulsar N250 जो काफी मिलती जुलती रहेगी आने वाले मॉडल Bajaj Pulsar NS400 से। जैसे की ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल स्क्रीन, ट्रैक्शन कण्ट्रोल और एबीएस ईंसवी फीचर्स को Pulsar N250 में देखा गया है। हलाकि हो सकता है की आने वाली Pulsar NS400 में कंपनी बेटर राइडिंग के लिए क्विक शिफ्टर भी दे।लुक्स ऐसा की दीवाना बना देगा और सबकी आंखें आप पर ही तिकी रहेंगी।
Bajaj Pulsar NS400 की इंजन
इसकी इंजन की बात करें तो इतना कुछ पता नहीं चल पा रहा कंपनी की ओर से, लेकिन ख़बरों की माने तो ये 399CC, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड -कूल्ड इंजन दे सकता है।
Bajaj Pulsar NS400 की कीमत
अभी तक कोई पक्की खबर न होने के कारण बताया गया है की Bajaj Pulsar NS400 की exshowroom कीमत होगी लगभग 2 लाख रुपये।