Honda Activa Electric: फ़ास्ट चार्ज और 160km रेंज के साथ ओला को मार्किट से निकालेगी बाहर

Honda Activa Electric Scooter

Honda Activa Electric: फ़ास्ट चार्ज और 160km रेंज के साथ ओला को मार्किट से निकालेगी बाहर Honda Activa Electric Scooter: हेलो दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही है की इंडियन मार्किट मैं हौंडा एक्टिवा का दबदबा आज भी कायम है। इंडिया मैं ये स्कूटी सबसे ज्यादा बिकती है। लोग इस बाइक के इलेक्ट्रिक मॉडल का बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हम आपको बताना चाहते हैं की हौंडा जल्दी ही Activa Electric को लांच करने जा रही है इंडियन मार्किट मैं। कंपनी इसको २०२५ से पहले लांच करने की प्लान कर रही है। चलिए आपको इसके बारे मैं अधिक जानकरि देते हैं।

Honda Activa Electric का जबरदत्स डिज़ाइन

दोस्तों जैसा की आपको पता है हौंडा की डिज़ाइन खासकर स्कूटर का डिज़ाइन का बाकि कंपनियों से हटके होती है। तो बेशक Activa Electric Scooter का डिज़ाइन भी कमाल का ही होगा। जी हाँ दोस्तों एक्टिवा इलेक्ट्रिक मॉडल का डिज़ाइन काफी फ़ीचरिस्टिक और मॉडर्न होने वाला है। हाली मैं एक ऑटो शो मैं Honda Em1 e के साथ इसका प्रोटोटाइप मॉडल दिखाया गया था।

Honda Activa Electric के खास फीचर्स

Honda Activa Electric Scooter Design & Features

फीचर्स की बात करें तो हौंडा इलेक्ट्रिक मैं आपको भर भरके फीचर्स दिए जायेंगे। बड़ी TFT डिस्प्ले, ड्राइविंग मोड्स, म्यूजिक सिस्टम जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे। TFT स्क्रीन मैं आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ टर्न बी टर्न नेविगेशन सिस्टम भी दिए जायेंगे। नार्मल मोड के मुक़ाबले एक मोड पे आप ज्यादा रेंज निकाल सकते हैं। Activa Electric मैं आपको 12 इंच के एलाय व्हील्स के साथ साथ ABS सिस्टम भी देखने को मिल सकती है।

इसमें आपको बेहतरीन अंडर सीट स्टोरेज स्पेस के साथ साथ उसब चार्जिंग पोर्ट मिलने वाली हैं। जिससे आप मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं। एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं आपको लेद हैडलइतस और टेल लाइट्स के साथ साथ लेद डॉल्स भी देखने को मिलेगी।

Honda Activa Electric का पावरफुल मोटर

इसमें आपको होंदे के तरफ से एक पावरफुल मोटर देखने को मिलेगा। जो की 65kmph की टॉप स्पीड आसानी से तय कर सकते हैं। 0 से 60 का स्पीड ये स्कूटर बस कुछ सेकंड मैं पहुँच सकता है। आपको इस स्कूटर मैं कवी भी पावर की कमी महसूस नहीं करनी पड़ेगी।

Honda Activa Electric की कमाल की रेंज

मैं आपको 4kwh का बड़ा बैटरी मिलेगी जो की 160km का जबरदस्त रेंज दे सकती है। इसके अलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। जिससे आप एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहोत ही काम समय मैं चार्ज कर सकते हैं। ये स्कूटर OLA के तरफ से आनेवाली Ola S1 Pro और Ather Rizta को टक्कर देने वाली है। आपको बता दें की Ola S1 Pro मैं आपको 190km का रेंज देखने को मिलता हैं। ये इंडियन मार्किट मैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Honda Activa Electric कब होगी लॉन्च

Activa Electric Launch Date की बात करें तो ये स्कूटर 2025 से पहले लॉंच होने वाली है। हलाकि कंपनी ने इसके लॉंच को लेके कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया नहीं है। हौंडा कंपनी के अनुसार वो 2030 तक अपने 10 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिआ भर मैं लॉंच करने वाले हैं। हाली मैं हौंडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक EM1 e Electric Scooter को लॉंच किया है। तो एक्टिवा के इलेक्ट्रिक मॉडल आप इसी साल के अंत तक आने की उम्मीद कर सकते हैं।

Honda Activa Electric कितनी होगी कीमत

इस स्कूटर मैं आपको ३ अलग वैरिएंट्स का ऑप्शन मिल सकता है। सबसे बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत १ लाख रूपए और सबसे टॉप वेरिएंट की कीमत १.५ लाख तक हो सकती है। ये कीमत लॉंच होने के टाइम बदल सकती है। इस स्कूटर का एक्चुअल कीमत तो लॉंच होने पर ही पता चल पायेगी।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment