Honda Shine 125 आपके लिए एकदम सही बाइक है ,अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो,माइलेज में तो ये कमाल ही है। डिज़ाइन और इंजन में भी कुछ काम नहीं। भारत में सबसे ज्यादा मात्रा में यूज़ होने वाली ये Honda Shine 125 बाइक सब में तेज़ है। कहीं दूर जाना हो या पास, NH हो या शहर की गालियां। हर राइडिंग में ये आपको फुल सटिस्फैक्शन देगा। काम बजट में आप इसे कैसे खरीद सकते हैं,आईये जानते हैं।
Honda Shine 125 के दिल जीतने वाले फीचर्स
Honda Shine 125 के फीचर्स में आपको मिलेंगे बोहोत ही इम्प्रेससिवे फीचर्स जैसे की silent start with ACG , ESP की टेक्नोलॉजी , DC हेडलैंप, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, Intigrated हेडलैंप बीम, पासिंग स्विच, CBS, बोल्ड फ्रंट वीज़र और भी बोहोत कुछ।
Honda Shine 125 का अट्रैक्टिव डिज़ाइन
Honda Shine 125 का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव होने के कारण तेज़ी से पसंद किआ जा रहा है। मुलायम सीट के साथ मस्त हेडलाइट दी गयी है। इतनी कम्फर्टेबले की राइडिंग के दौरान आप टायर्ड नहीं होंगे।
Honda Shine 125 का हैवी इंजन और सुपर माइलेज
Honda Shine 125 में इसबार 125CC के साथ BS-6 की इंजन दी गयी है ,जो 10.74 की पावर और 11 Nm टार्क जनरते करती है। सबसे अछि बात ये है की इसकी माइलेज जो आपको 55 kmpl का माइलेज दे रही है। बार बार आपको सोचना नहीं पड़ेगा राइडिंग के वक़्त। आप आराम से अपन सफर पूरा कर सकते हैं।
Honda Shine 125 की कीमत
Honda Shine 125 जैसी जबरजस्त बाइक आपको 87,748 रुपये से शुरू होकर 92,348 रुपये तक एक्स-शोरूम की पे मिल जाएगी। काफी फायदेमंद रहेगी ये बाइक,जिसमे पेट्रोल की बचत भी होगी। आज ही अपनी नजदीकी शोरूम में विजिट कीजिये।