आज कल भारतीय बजार मैं Hyundai कंपनी अपनी एक एक जबरदस्त कार को लांच कर रही है,जिसमें आप Hyundai Exter SUV का नाम व् जोड़ लीजिये। अभी रिसेंटली लॉच हुई 2024 Hyundai Creta लांच होते ही मार्किट मैं आग लगा रही है। और देखते ही देखते टॉप सेल्लिंग कार ऑफ़ थे मंथ का ख़िताब मिला है। और Hyundai ने अपने compact SUV किन्ग कहेजाने वाली Hyndai Exter Car को नयी लुक मैं लांच करने जा रही है। अगर आप भी पंच या फिर उसी रेंज मैं गाड़ी देख रहे तो आपको 2024 Hyundai Exter SUV एक बार लेखलेनि चाहिए। Hyundai Exter के कमाल के फीचर्स के बारे मैं जान ने क लिए ये पोस्ट को पूरा पढ़े।
Hyundai Exter SUV Updated Features
Hyundai Exter SUV के अपडेटेड फीचर्स के बारे मैं बात करे तो, लिस्ट ख़तम होने का नाम ही नहीं लेही। कंपनी ने इसमें ऐसे ऐसे फीचर्स दिए है जो की किसी और गाड़ी मैं अतिहि नहीं। Hyundai Exter मैं आपको स्प्लिट हेडलैम्प्स, नई देसिग्नेड ग्रिल, नई फ्रंट और रियर बंपर्स, नई एलाय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, A -Pillar माउंटेड ORVMs, ब्लॉकेड आउट B -pillar , C-pillar, शर्कफीन एंटेना, LED टेल लाइट्स जैसी काम के फीचर्स मिलते हैं। और सेगमेंट के सबसे यूनिक फीचर्स जैसे Dashboard camera , rear AC vents एंड wireless charger फीचर्स एते हैं।
Hyundai Exter SUV Engine
Hyundai Exter SUV मैं आपको 1. 2 litre का NA Kappa 4 -cylinder इंजन जो की 82bhp और 114nm की टार्क प्रोडूस करती है। गियरबॉक्स के ऑप्शन मैं आपको 5 -speed मैन्युअल और AMT का दिया जाता है। आप Hyundai Exter SUV मैं CNG भी लगवा सकते हैं। Hyundai Exter Mileage के बारे बताएं तो इसमें आपको 19. 4kmpl तक का माइलेज देख ने को मिलता है।
Hyundai Exter SUV Price
Hyundai Exter SUV मैं आपको टोटल 17 वैरिएंट्स देखने को मिलते है। Exter की बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 6.13lacks से सुरु होके टॉप मॉडल की कीमत 10.28lacks तक जाती है।