अगर आपका बजट भी थोड़ा सा टाइट है तो आपके लिए Hero Splendor Plus से ज्यादा बेहतरीन बाइक कोई हो ही नहीं सकती। जिसके बोहोत ही अट्रैक्टिव हैं फीचर्स और साथ ही साथ है धाकड़ लुक। हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक बोहोत ही स्पेशल फीचर्स के साथ आयी है और इसे अपने बढ़िया परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है।
Hero Splendor Plus के स्पेशल फीचर्स और दमदार माइलेज
Hero Splender की इस शानदार बाइक में आपको एक मोती सी लम्बी 785 mm की सीट मिलती है। एक फ्यूल टैंक है जिसकी कैपेसिटी 9.8 litres है। ये बाइक 97.2 CC सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आरही है। जो बोहोत ही बेहतरीन पावर टार्क जेनेरेट करने के साथ साथ 65 किलोमिलटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देती है।
Hero Splendor Plus को 20,000 में खरीद कर घर ले जाने का तरीका
Hero Splendor Plus को घर ले जाने के लिए अगर नहीं हो रहे आपके पास 70 से 80 हज़ार रुपये नहीं है तो कोई बात नहीं। क्युकी अब है आपके पास हैं आसान तरीका जिससे सिर्फ 20,000 रुपये से आप भी खरीद सकते हैं hero की ये सुपर डुपर बाइक। हम आपको यहाँ एक ऐसे ही मॉडल के बारे में बताना चाहेंगे जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सके।
Hero Splendor Plus की बढ़िया कीमत
Hero Splendor Plus में आपको 4 वेरिएंट देखने को मिलती है। इसकी बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत है 73,630 रुपये से सुरु होके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 78,027 रुपये है।