अब Tata Nexon वाले भी लेंगे पैनारोमिक सनरूफ के मजे, वायरल हुए सोशल मीडिया पर इमेज

Tata Nexon जी हाँ दोस्तों अब टाटा नेक्सॉन मैं आपको पैनारोमिक सनरूफ जैसी लक्ज़री फीचर्स मिलने वाला है। इसके कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया मैं तेज़ी से वायरल हो रही है। जैसा की कंपनी अगले कुछ दिनों मैं नेक्सॉन के संग वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Tata Nexon with Panoramic Sunroof

अब नेक्सॉन वाले भी लेंगे पैनारोमिक सनरूफ के मजे: जैसा की आपको पता है महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ३क्सो को हाली मैं लॉन्च किया है। महिंद्रा XUV 3XO मैं पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ सेगमेंट की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गयी है। और नेक्सॉन के मुक़ाबले कीमत भी काफी सस्ती राखी गयी थी। जिससे टाटा नेक्सॉन खतरे मैं आगयी थी। और टाटा ने XUV 3XO को टक्कर देने क लिए नेक्सॉन मैं 3 नए बेस वेरिएंट को लॉन्च किया है।

Tata Nexon New Varient

जैसा की आप सबको पता है क्षुव ३क्सो के लॉन्च के बाद कार कंपनियों मैं हड़कंप मची हुई है। टाटा ने अपने नेक्सॉन मैं ३ नई बेस मॉडल को लॉन्च करदिया है। पेट्रोल नेक्सॉन मैं Smart(O) और डीजल मैं Smart Plus और Smart Plus S वेरिएंट को लॉन्च किया है। पेट्रोल नेक्सॉन Smart (O) की एक्सशोरूम कीमत ₹8.89 लाख रूपए राखी गयी है। जो की मौजूदा Smart Plus वेरिएंट के मुक़ाबले ₹90,000 रूपए कम है।

और पढ़ें: Mahindra XUV 3XO: 60 मिनट मैं हुई 50,000 यूनिट् से ज्यादा बुकिंग, इस दिन से सुरु होगी डिलीवरी

डीजल नेक्सॉन स्मार्ट प्लस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹9.99 लाख,और स्मार्ट प्लस एस की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रूपए राखी गयी है। ये पहले के डीजल वेरिएंट के मुक़ाबले ₹1.11 लाख राप्य सस्ती है। पहले नेक्सॉन डीजल सिर्फ प्योर मॉडल से सुरु होती थी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹11.01 लाख रूपए राखी गयी थी। हलाकि मार्किट मैं इसको क्षुव ३क्सो का इफ़ेक्ट कहा जा रहा है।

Tata Nexon Smart O New Base Model

Tata Nexon Features

नेक्सॉन के फीचर्स की बात करें तोह इसके हर मॉडल मैं ६ ैरबग्स स्टैण्डर्ड राखी गयी है। सेफ्टी फीचर्स के नाम से एबीएस, ेब्द, ट्रैक्शन कण्ट्रोल,हिल होल्ड अस्सिट जैसी फीचर्स से लेश थी ये गाड़ी। इसके टॉप स्पेस वैरिएंट्स मैं आपको सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ऑटो माटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल,क्रूज कण्ट्रोल और ११ इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

क्षुव ३क्सो के लॉन्च होने के बाद ऐसा सुन ने को ारः है की नेक्सॉन मैं भी पैनारोमिक सनरूफ भी ऑफर किये जायेंगे। हलाकि ये लक्ज़री फीचर्स सिर्फ टॉप ट्रिम्स मैं ही दिए जाने वाले है। अगर आप भी नेक्सॉन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पद सकता है।

Tata Nexon Engine

नेक्सॉन मैं आपको २ इंजन ऑप्शन देखने को मिलता है। पेट्रोल नेक्सॉन मैं 1197cc 1.2 लीटर Turbo Charged पेट्रोल इंजन जो की 118bhp की पावर और 170nm की टॉर्क निकालती है। ये इंजन मैं 17.44kmpl का जबरदस्त माइलेज भी मिलती है। इसमें आपको 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड मैन्युअल/आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
डीजल नेक्सॉन मैं आपको 1497cc वाली 1.5 लीटर Turbo Charged Diesel इंजन जो की 113bhp की पावर और 230nm का जबरदस्त टार्क निकालती है। इसमें भी आपको 6-स्पीड मॉडल और आटोमेटिक गियरबॉक्स ऑफर किया जा रहा है।

Tata Nexon Price

टाटा नेक्सॉन पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ७.९९ लाख रूपए से सुरु होक टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत ₹१५.०० लाख तक जाती है। और नेक्सॉन डीजल की एक्स-शोरूम कीमत ९.९९ लाख से सुरु होके ₹१५.८० लाख तक राखी गयी है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment