सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किंग Tata Punch New कार, अब 6 Lakh मैं सनरूफ के साथ

Tata Punch New

Tata Punch New: दोस्तों पीछे कुछ सालों से इंडिया मैं कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की डिमांड कुछ ज्यादा ही चल रही है। लोगों ने बाकि सेगमेंट के गाड़ियों को छोड़ के कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोगों मैं इस सेगमेंट के लिए बढ़ती डिमांड को देखते हुए सारे कार निर्माता अपने नए मॉडल गाड़ियों को लांच कर रहे है और उसका अपडेटेड वर्शन भी लांच कर रहे हैं। जी हाँ दोस्तों हु बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स के तरफ से आने वाली 2024 टाटा पंच के अपडेटेड मॉडल का, जो की नए फीचर्स के साथ लांच हो चुकी है। चलिए आपको नई टाटा पंच के बारे मैं अधिक जान करि देते हैं।

और पढ़ें: 26Km के माइलेज के साथ बबाल मचा रही है Tata Altroz CNG कार, आज ही ले जाएं घर

Tata Punch New Features

Tata Punch New Model

नई टाटा पंच के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2 एयरबैग, एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर विंडोज, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग जैसे फीचर्स एते हैं। इसमें आपको सनरूफ का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। ये गाड़ी ग्लोबल NCAP मैं फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग भी लायी है, जो की आपको और आपके परिबार को सेफ रख सकती है किसी भी हादसे मैं। अगर आप भी 6 लाख के बजट मैं एक कॉम्पैक्ट सयूवी गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो नई टाटा पंच आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

और पढ़ें: लॉन्च होने को तैयार है Benelli TRK 552X एडवेंचर बाइक, कंटाप फीचर्स के साथ दबंग लुक

Tata Punch New Engine

Tata Punch New 2024

आपको बता दें की नयी टाटा पंच मैं 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो की ८८भप की पावर और 115nm की टार्क जेनरेट करती है। इसमें आपको पावर की कमी कवी भी मह्सुश नहीं होने वाली है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया गया है। दोस्तों टाटा पंच मैं आपको सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिलता है जो की 73.5 पीएस और 103 एनएम की पावर निकाल सकती है। टाटा पंच मैं आपको 21kmpl की जबरदस्त माइलेज भी ऑफर किया जाता है और इसके CNG वेरिएंट के साथ आप 30kmpl तक का माइलेज निकाल सकते हैं।

और पढ़ें: Fortuner को देने टक्कर आ रही है नयी 2024 Nissan X-Trail, जाने कब होगी लांच

Tata Punch New Price

टाटा मोटर्स ने टाटा पंच के लिए चार अलग अलग वेरिएंट के साथ पेश किया है: प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव। टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रूपए रखा गया है। जो की बाकि कम्पनयों के तरफ से आने वाली गाड़ियों से काफी सस्ती है। आपको बता दें की टाटा पंच को इंडिया के सबसे बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी मानी जाती है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment