जल्द ही भारत की सड़को पे चलेगी Tesla Electric Car, जानिए कब हो रही है लौंच

TeslaElectricCar webp

जल्द ही भारत की सड़को पे चलेगी Tesla Electric Car, जानिए कब हो रही है लौंच। Elon Musk की Tesla Electric Car दुनिआ भर मैं काफी मशहूर है। टेस्ला मैं कुछ ऐसे फीचर्स एते है जो की महंगी से महंगी गाड़ियों मैं भी नहीं अति है। अप्पको बतादें की टेस्ला के मालिक Elon Musk और बहरत सर्कार के बिच कुछ कुछ पोलिसी को लेके Tesla Electric Car इंडिया मैं निक नहीं रही थी। लेकिन ईसा कहा जा रहा है की काफी दिनों से चले आरहे बिबादो का थे एन्ड हुआ है। अब लड़ी ही भारत के सड़को पे Tesla Electric Car चलती हुई नज़र आएंगी।

हालति की टेस्ला को इंडियन मार्किट मैं लांच होने को लेके भारत सरकार नै भी कुछ शर्तें और नियम का मद्दे tesla electric कार क लिए कुछ नयें EV Policy का होगा, और टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार भारत मैं CBU root के माध्यम से बेचीं जाएँगी।

Tesla Electric Car भारत मैं कब हो रही है लांच?

रिपोर्ट के अनुशार से सुनने को आरही है की Tesla को अपनी गाड़ियों के कीमत पे 15 परसेंट import duty को घटा दिया गया है। Tesla जो गाड़ी पहले 8000 यूनिट बेचना का रूल था अभी वो इंडियन मार्किट मैं टोटल 40000 यूनिट बेच सकती है।
टेस्ला कंपनी अपना प्रोडक्शन प्लान क लिए करीब 4150 करोड़ रूपए बजी जल्दी ही इन्वेस्ट करने वाली है। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगने के ६/७ महीने के अंदर ही टेस्ला अपनी Electric Car को इंडिया मैं बेचना स्टार्ट कर सकती है। Tesla Electric Car की कीमत लगभग 50 लाख से शुरूहोती हैं

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment