टोयोटा नै Innova Crysta GX Plus वेरिएंट को ₹21.39 लाख मैं किया लांच

innova-crysta-gx-plus

दोस्तों टोयोटा कंपनी नै Innova Crysta GX Plus का नया वेरिएंट इंडियन मार्किट मैं लांच किया है। ये 7-seater और 8-seater सीट ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी।जिसकी GX Plus 7-seater की एक्सशोरूम कीमत ₹21.39 लाख से सुरु होके GX Plus 8-seater की कीमत ₹21.44 लाख रखा गया है। ये GX Plus मौजूदा बेस मॉडल GX मॉडल से ₹1.45 लाख ज्यादा है।

और पढ़ें: महिंद्रा XUV700 ब्लेज़ एडिशन हुआ लॉन्च; कीमतें शुरू होती हैं ₹24.24 लाख से

कंपनी ने इसमें बहुत सरे फीचर्स को ऑफर कर रही है। इंडिया की मोस्ट पॉपुलर ७ सीटर कहलाने वाली इन्नोवा क्रिस्टा मैं एक नयी वेरिएंट का शामिल होना टोयोटा के चाहने वालों के लिए एक अछि खबर होगी। अगर आप भी एक ७ सीटर को लेने की प्लानिंग कर रहे थे तो इन्नोवा को कंसीडर कर सकते हैं। चलिए आपको पूरा डिटेल्स मैं बताते हैं।

Innova Crysta GX Plus के कुछ बड़े बदलाव

  • 3 एयर बैग(Air Bag)
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • 8-inch इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • ऑटो-फ़ोल्ड ORVM
  • डी.वी.आर(Dashcam)
  • डायमंड कट एलाय व्हील्स
  • वुडेन पेनल्स
  • प्रीमियम फैब्रिक सीट्स

Innova Crysta GX Plus का जबरदस्त लुक

Innova Crysta GX Plus की बात करें तो ये इंडियन मार्किट मैं एकलौती ऐसी प्रीमियम MPV है जो काफी स्टाइलिश और बोल्ड लुक के साथ अति है। लोग इससे काफी पसंद करते हैं । हलाकि कंपनी नै इसमें ज्यादा कुछ अपडेट किया नहीं है। फिरभी ये अपने सेगमेंट मैं हमेशा से टॉप सेलर 7-सीटर रही है।

जीएक्स प्लस मैं आपको पांच रंग का ऑप्शन दिया गया हैं।

  • सुपर व्हाइट
  • एटीट्यूड ब्लैक मीका
  • अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटैलिक
  • प्लैटिनम व्हाइट पर्ल
  • सिल्वर मेटैलिक।

Innova Crysta GX Plus के अपडेटेड फीचर्स

टोयोटा ने innova Crysta GX Plus वेरिएंट मैं काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स से लेश किया है। जैसे की ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम), प्रीमियम फैब्रिक सीट और 8-इंच टचस्क्रीन शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से, इनोवा क्रिस्टा के जीएक्स प्लस में एक रियर पार्किंग कैमरा, तीन एयरबैग (Driver side knee airbag), और व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (VSC) जैसे जरुरी फीचर्स मिलता है।

Innova Crysta GX Plus का पावरफुल इंजन

Innova GX Plus मैं 2.4-लीटर का डीजल इंजन जो की 150ps bhp और 343 nm का टार्क निकाल सकती है। इसके साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। इस वैरिएंट के आटोमेटिक ट्रांसमिशन के बारे मैं कंपनी ने कुछ कन्फर्म किया नहीं है। गक्स प्लस वेरिएंट मैं आपको इको और पावर दो ड्राइव मोड भी मिलती हैं।

Innova Crysta GX Plus की कीमत

टोयोटा ने को २ वैरिएंट्स मैं लांच किया है। Innova Crysta GX Plus 7-सीटर की एक्सशोरूम कीमत ₹₹21.39 लाख और GX Plus 8-सीटर की एक्सशोरूम कीमत ₹21.44 लाख रखा है। अगर इनोवा क्रिस्टा को खरीदने का सोच रहे हैं तो GX Plus वैरिएंट जो की बेस्ट वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट को कंसीडर कर सकते हैं।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment