2024 Yamaha FZ X लांच होने को तैयार, कंटाप फीचर्स से मार्किट में करेगी बवाल

Yamaha FZ X लांच होने को बेक़रार है, दोस्तों आपको बता दें की मार्किट में डुअल चैनल एबीएस आप्सन वाली ये धांसू बाइक आने वाली है जिसमे 150cc के साथ बेहतरीन इंजन मिलेगा आपको। ख़बरों की माने तोह इसके डिज़ाइन और फीचर्स बोहोत ही जबरजस्त है। अगर आप भी ऐसी कोई धांसू डिज़ाइन वाली बाइक की तलाश में हैं तो बिलकुल सही जगह आए हैं आप, चलिए आपको थोड़ी और जानकारी देते है।

Yamaha FZ X

और पढ़े-Yamaha RX 100 दुबारा लॉन्च होने को तईयार, फाडू इंजन स्टाइलिश लुक के साथ

Yamaha FZ X Features

yamaha fz x digital instrument console

फीचर्स की बात करें तो बोहोत ही शानदार फीचर्स हैं new fz x की इस बाइक में, जैसे की मुलायम सीट, इंटीग्रेटेड DRL, प्रोजेक्टर के साथ सर्कुलर हेडलैंप, हेडलाइट के साथ विंडशील्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जिसको वाई-कनेक्ट सॉफ्टवेयर की मदत से कनेक्ट किया जायेगा, इतना ही नहीं इसके साथ आपको बोहोत ही अच्छे कलर वेरिएंट के ऑप्शन भी दिए गए हैं।

Yamaha FZ X Engine

इंजन की बात करें तो new fz x में एयर-कूल्ड 149cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। 5-स्पीड गियरबॉक्स होगा। जो 12.2 bhp की पावर और 13.3nm का टॉर्क जेनेरेट करेगी। इस बेहतरीन बाइक की मैक्सिमम स्पड की लिमिट है 115 kmpl , जिसका माइलेज 45kmpl होगा।
इतना ही नहीं new fz x का मुकाबला बाकि सभी बाइक्स से होगा 70 km की बवाल माइलेज के साथ होगी लांच।

Yamaha FZ X price

आपको बता दें की ख़बरों के मुताबिक Yamaha FZ X बाइक तीन रंगो में आपको मिलेगी जैसे मैट कॉपर, ब्लू मेटालिक और मैट ब्लैक। जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपए तक है। इसका नया मॉडल बस आने ही वाला है जिसको 1.4 लाख रुपये की कीमत से शुरू किया जायेगा।

Hello Everyone I'm Jagriti Chaubey. A B.com graduate who loves to write.

Leave a Comment