Bajaj Auto अपनी नई अपडेटेड 2024 Bajaj Pulsar N250 को जल्दी ही इंडियन मार्किट मैं लांच करने जा रह है। Pulsar N250 इसी महीने के 10 तारीख को लांच करने वाली है। बाइक मैं बहोत सारे एडवांस्ड फीचर्स के साथ साथ Traction Control से लेश हो सकती है। अगर आप भी नई Bajaj Pulsar N250 को खरीदना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा पढ़िए।
और पढ़ें:- Ather Rizta Family Scooter
Bajaj Pulsar N250 Launch Date In India
रिपोर्ट के अनुसार Bajaj Auto इसी महीने के April 10 को Pulsar N250 को लांच करने जा रही है। इस बाइक मैं आपको Traction Control के साथ साथ Digital Console और ढेर सारे फीचर्स देखने को मिल सकती है। हाला की इसके वारे मैं बजाज ऑटो के तरफ से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आयी है।
Bajaj Pulsar N250 Features
Bajaj Pulsar N250 मैं आपको Traction Control देखने को मिल सकता है, जो की बजाज की तरफ से आने वाली पहली बाइक बनने जा रही है. इससे पहले बजाज की कोई भी बाइक , यहाँ तक Dominar 400, Dominar 250 तक मैं भी नहीं अति। और ये ट्रैक्शन कण्ट्रोल Switchable हो सकती है, मतलब आप अपने अनुसार on/off कर सकते हैं। आपको Pulsar N250 मैं Digital Console भी देखने को मिल सकती है।
Bajaj Pulsar N250 Engine
Bajaj Pulsar N250 मैं 249 cc का Oil Cooled इंजन जो की 24.1 bhp की पावर और 21.5Nm का टार्क निकालती है। ये बाइक अपनी सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक होने की दबा करसकती है। इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक विथ ABS और USD Forks के साथ उम्मीद है।
Bajaj Pulsar N250 On Road Price
हलाकि प्राइस मैं कोई भी सठिक जानकारी सामने आयी नहीं है, लेकिन मौजूदा Pulsar N 250 की कीमत 1. 3 लाख से 1. 5 लाख तक जाती है। नई अपडेटेड Pulsar N 250 की प्राइस मैं थोड़ी सी बढ़ोत्री हो सकती है।