Bajaj CT 125X Bike: दोस्तों अगर आप बढ़ती पेट्रोल के कीमत से परेशान होके जबरदस्त माइलेज वाला बाइक खरीदने का सोच रहे है तो 85kmpl वाला बजाज CT 125X बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को बजट सेगमेंट मैं जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च करने का सोच रही है। इसके जबरदस्त फीचर्स के साथ साथ 85kmpl का तगड़ी माइलेज आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। चलिए आपको इस बाइक के बारे मैं अधिक जानकारी देते हैं।
Bajaj CT 125X Bike Features
और पढ़ें: TVS Apache RTR 160 4V ब्लैक एडिशन ₹1.25 लाख में लॉन्च
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको दूसरे बाइक के मुक़ाबले अछि खासी देखने को मिलेगी। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, और साइड स्टैंड अलार्म जैसी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगी। ब्रैकिंग मैं आपको फ्रंट मैं डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम बरअक्स के साथ कब्स ब्रैकिंग सिस्टम दी गयी है। बाइक मैं सामान रखने क लिए टेल कर्रिएर भी दिया गया है।
Bajaj CT 125X Bike Mileage
इस बाइक मैं १२५ कक का इंजन होने के बाबजूद 85kmpl का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलती है। कंपनी ने इसके इंजन जो की एक 125cc BS6 Phase 2 को ट्यूनिंग की है जी की 85kmpl माइलेज देने मैं सख्यम है। ये इंजन अछि माइलेज के साथ परफॉरमेंस मैं भी तगड़ी देती है। आपको इसमें 90 km/hr का टॉप स्पीड दिया जा रहा है। जो की हाईवे ड्राइव में मजा देने वाली है।
और पढ़ें: Bajaj Pulsar NS400 है धांसू एंट्री लेने को तैयार, जानिए कितने खास होंगे फीचर्स
Bajaj CT 125X Bike Mileage
दोस्तों बजाज के हर बाइक की प्राइस हमेशा से दूसरे कंपनी के मुक़ाबले काफी किफायती होती है। इस बाइक की कीमत 100cc बाइक के प्राइस के आसपास रखा गया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत ₹80,000 तक रखी जा सकती है। दोस्तों अगर आप 100cc के प्राइस मैं 125cc के मजे लेना चाहते हैं तो Bajaj CT 125X एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। आनेवाले फेस्टिवल सीजन मैं ये बाइक लॉन्च हो सकती है।