नई अपडेटेड 2024 Bajaj Pulsar NS200 हुई लांच, अब Apache कौन लेगा। यह है बड़े बदलाव

आखिरकार बजाज ऑटोमोबाइल ने भारतीय बाजार मैं अपने सबसे लोकप्रिय बाइक 2024 Bajaj Pulsar NS200 को नए अबतार मैं लांच किया है। भारत मैं इस बाइके के चाहने वालों की संख्या कुछ ज्यादा है। Pulsar NS200 को अपडेट मिले बहोत दिन हो गए थे, लोगों की डिमांड को देखते हुए कपंनी नै Pulsar NS200 को नए अवतार मैं लांच कर दिया है। अगर आप भी इस बाइक को खरीद नै का सोच रहे हैं, तो थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है आपको। चलिए जान ते हैं क्या कुछ बदलाव किया गया है बाइक मैं।

2024 Bajaj Pulsar NS200 Updated Features

2024 Bajaj Pulsar NS200

कुछ दिनों पहले बजाज ऑटो कंपनी नै अपनी इंस्टाग्राम हेंडले मैं Bajaj Pulsar NS200 की एक टीज़र अपलोड की थी। उसके अनुसार आने वाली नयी उपडते मैं आपको LED हेडलाइट के साथ LED डॉल भी देख ने को मिलेंगे। और Turn Indicators भी आपको LED मिलेंगी। पहले NS200 मैं हलोजन हेडलैंप अति थी।

2024 Bajaj Pulsar NS200


बस इतना ही नहीं Bajaj Pulsar NS200 मैं आपको नयी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ “टर्न बी टर्न” नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिलेंगी। हाली ही मैं लांच हुई २०२४ पल्सर N 150 और पल्सर N 160 मैं यही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिला था। जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, संस अलर्ट और टर्न बी टर्न जैसी फीचर्स है।

Also Read This: Kinetic Green E-Luna Launched

2024 Bajaj Pulsar NS200 Engine

2024 Bajaj Pulsar NS200 के इंजन मैं कुछ ख़ास बदलाव किये जाने की उम्मीद नहीं हैं। इंजन की पावर मैं भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, पहले जैसा 199. 5 cc, लिक्विड कूल्ड इंजन जो 9750 rpm पर 24 Bhp पावर और 8000 rpm पर 18.74 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

2024 Bajaj Pulsar NS200 Brakes

Bajaj Pulsar NS200 मैं पहले की तरह फ्रंट एंड रियर मैं डिक्स ब्रेक, और ड्यूल चैनल ABS से लेश हो सकती है। डिस्क ब्रेक्स के साइज को लेकर कोई खाश जानकारी उपलब्ध नहीं है।

2024 Bajaj Pulsar NS200 Price

प्राइस के बारे मैं ऐसा कोई अपडेट नहीं मिली है। मन जा रह है की 2024 Bajaj Pulsar NS200 की कीमत 1.5 लाख (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment