Aprilia RS 660: स्पोर्ट्स बाइक किसे पसंद नहीं है ? खास कर अगर इंडियन मार्किट की बात की जाएं तो पिछले कुछ सालों से फुल फायरिंग मोटर साइकिल यानि स्पोर्ट्स बाइक्स की दमन कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है। 600cc सेगेमेंट के सुपर बाइक्स मैं हौंडा के CBR 650R को टक्कर देने अप्रिलिअ ने अपने नई RS 660 को इंडिया मैं लांच करदिया है।
दोस्तों अप्रिलिअ RS 660 न केबल देखने मैं सुन्दर है, इसके पावर फीगर भी काफी कमाल के है। अप्रिलिअ हमेशा से बेहतरीन हैंडलिंग और अपने स्पीड के लिए दुनिआ भर मैं पसंद की जाने वाली बाइक है। चलिए आपको इसके बारे मैं अधिक जान करि देते हैं।
और पढ़ें: BMW ने R20 Concept Bike को पेश कर दिया है
Aprilia RS 660 का पावरफुल इंजन
अप्रिलिया आरएस 660 इटालियन निर्माता की ओर से आने वाली मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट बाइक है । RS 660 मैं आपको 659cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 10,500rpm पर 100PS और 8500rpm पर 67Nm पैदा करता है। ये बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका मुक़ाबला हौंडा के तरफ से आनेवाली Honda CBR650R और Kawasaki Ninja 650 से होती है।
Aprilia RS 660 के जबरदस्त फीचर्स
दोस्तों अगर फीचेस की बात करें तो आरएस 660 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है जो ओडोमीटर और ट्रिपमीटर रीडिंग के साथ गति, फ्यूल लेवल, टैकोमीटर रीडिंग और टाइम जैसे आवश्यक रीडआउट दिखाता है। बाइक में 5 राइडिंग मोड, 3 फिक्स्ड और 2 कस्टमाइजेबल मोड हैं। बाइक में 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (जो बाइक के झुकाव कोण को मापता है) और अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल सूट(APRC) भी है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।
Aprilia RS 660 के सस्पेंशन और ब्रेक्स
अप्रिलिया आरएस 660 एक एल्यूमीनियम परिधि फ्रेम पर बनाया गया है और इसे रिबाउंड और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और 120 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ सामने 41 मिमी Kayaba USD इनवर्टेड फोर्क का इस्तेमाल किया गया है। पीछे की तरफ, इसमें प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टेबलिटी के साथ एक मोनोशॉक और 130 मिमी व्हील ट्रैवल की सुविधा है। ब्रेकिंग की बात करें तो सामने 320 मिमी डबल डिस्क और पीछे ब्रेम्बो रेडियल कैलिपर्स के साथ 220 मिमी डिस्क ब्रेक्स देखने को मिल जाता है। बाइक पिरेली डियाब्लो रोसो कोर्सा 2 टायरों के साथ 17′ इंच के पहियों पर चलती है। अप्रिलिअ RS 660 की कर्ब वेट 187kg है।
Aprilia RS 660 की कीमत
अप्रिलिया आरएस 660 एक मोटरसाइकिल है जिसकी शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये है। यह भारत में 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है और इसके हाई एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से शुरू होती है।