जबरदस्त फीचर्स के साथ Bajaj Pulsar NS400Z हुई लांच, कीमत ₹1,85 लाख से सुरु

bajaj pulsar ns400z

दोस्तों बजाज ऑटो ने आखिरकार अपने सबसे बड़े पल्सर का Bajaj Pulsar NS400Z को भारत में ₹1,85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है। जो की बजाज की तरफ से आने वाली Bajaj Dominar 400 से ₹45,815 रुपये सस्ती है और Pulsar N250 से सिर्फ ₹34,171 रुपये अधिक है, जो इसे इंडियन मार्किट के 400cc सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक बनाता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग सुरु करदी है। अगर आप भी इससे खरीद ने का सोच रहे हैं तो सिर्फ ₹5,000 रुपये देकर आज ही बुक कीजिये . मना ये जा रहा है की बजाज कंपनी इसकी डिलीवरी जून 2024 के पहले सप्ताह से सुरु कर सकती है।

Bajaj Pulsar NS400Z का स्टाइलिश डिज़ाइन

Bajaj Pulsar NS400Z Design की बात करें तो ये बाइक बजाज की तरफ से आनेवाली पल्सर नस लाइन उप से मिलती जुलती है। इस बाइक की फ्रंट लुक नई अपडेटेड Pulsar NS के Thunderbolt LED DRLs और LED हेडलैम्प्स से इंस्पायर्ड है। गोल्डन कलर के 43mm USD forks दिखने मैं काफी बोल्ड और प्रीमियम लुक देती है। ये बाइक हल मैं लांच हुई Pulsar N250 से काफी बड़ी और चौड़ी लैह रही है। फ्यूल टैंक और टैंक फेंडर्स भी बाकि सारे पल्सर नस के मुक़ाबले ज्यादा स्पोर्टी लगते है। NS400Z का ग्राफ़िक्स भी बहोत ही अच्छा लगरहा है। सीट्स भी काफी चौड़े और कम्फर्टेबले डिज़ाइन के साथ अति है।

Bajaj Pulsar NS400Z का पावरफुल इंजन

New Pulsar NS400Z मैं आपको Dominar 400 मैं आनेवाली इंजन मिलता है, 373cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड जो की 39.4bhp and 35Nm टार्क निकाल ने की ख्यामता रखती है। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच का ऑप्शन आपको दिया गया है। NS 400Z का मुक़ाबला TVS के तरफ से आने वाली Apache 310R और KTM Duke 390 से होने वाली है।

Bajaj Pulsar NS400Z के जबरदस्त फीचर्स

बजाज की सबसे बड़ी पल्सर मैं आपको सभी एलईडी लाइटें, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और चार राइड मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड के ऑप्शन देखने को मिलेंगे । ये मोड को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सके हैं। इसमें आपको एडजस्टेबल लीवर भी भी मिलते हैं।

New Pulsar NS400Z मैं आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है। जिससे आप स्मार्टफोन से करके इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल और एसएमएस के नोटिफिकेशन के साथ-साथ बारी-बारी नेविगेशन का फायदा उठा सकते है। ब्रेक्स की बात करें तो ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट मैं 320mm और रियर मैं 230mm के डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलते हैं।

Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत

बजाज नै Bajaj Pulsar NS400Z की इंट्रोडक्टरी प्राइस ₹1,85लाख रखा है जो की बहोत किफायती है, इसी सेगमेंट की दूसरी बाइक्स के कीमत के हिसाब से। हाँ लेकिन ये प्राइस आगे चलके बढ़ सकते है। फिरवी बजाज ने इसकी प्राइस बहोत ही सही राखी है जो हमेसा से पल्सर को मोस्ट वैल्यू फॉर मनी बाइक बनती है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment