TVS Raider को पछाड़ के ये Hero Xtreme 125R बाइक बनी सबसे खास 125cc बाइक, जानिए क्या है खास

Hero Xtreme 125R Blue Colour Bike

Hero Xtreme 125R बाइक हाल ही में मार्किट में आयी है। हाली मैं हीरो मोटोकॉर्प ने TVS की बेस्ट सेलर बाइक TVS Raider 125 बाइक को टक्कर देने अपनी बेहतरीन कारीगरी वाला Hero Xtreme 125R को लांच किया है। और अपने 125cc सेगमेंट मैं एक नए बाइक को इंट्रोडूस किया है। इससे पहले भी 125cc के लाइनउप मैं काफी बाइक्स है। और Hero Xtreme 125R की लांच होते ही ये बाइक सबको पसंद आने लगी है। हीरो कंपनी का कहना है की ये बाइक फीचर्स और लुक में सबका दिल जीत लेगी। आईये जानते हैं इसके बारे में बिस्तार से।

और पढ़े-आज ही लांच होने जा रही है 2024 Jawa Perak, फीचर्स और कीमत जान के उड़ेंगे होश

Hero Xtreme 125R Design and colour

Hero Xtreme 125R LED Headlights

बात इसके करें तो क्या लुक है भाई, नौजवानो का दिल जीत रही इस बाइक में एलईडी पोजिशन लाइट, एकआक्रामक हेडलैंप, बड़ा फ्यूल टैंक, स्लीक टेल सेक्शन, स्टब्बी एग्जॉस्ट और मल्टी-स्पोक इसको शानदार लुक देते हैं ।
कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको तीन कलर – ब्लू, रेड और ब्लैक मिलजायेगा।

Hero Xtreme 125R Engine

इस बाइक में124.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड engine दिया गया यही । जो 8,250 rpm पर 11.4bhp की पावर और 10 .5 nm का टार्क जेनरते करेगी। ये आपको 7-स्टेप एडजस्टेबल शोवा रियर मोनोशॉक के साथ, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ मिलेगा। साथ ही ये आपको 66 kmpl का जबरजस्त माइलेज भी देगी।

Hero Xtreme 125R Price

Hero xtreme 125r on road price की सारे डिटेल्स निचे दिए गए हैं

VariantsEx-showroom Price
Xtreme 125R IBS₹ 95,000
Xtreme 125R ABS₹ 99,500

इस बाइक के 2 वेरिएंट मिलेंगे आपको, पहला CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आएगा और दूसरा टॉप-एंड वेरिएंट ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आएगा। इसके बेस मॉडल की कीमत यही कुछ ₹95,000 तक कही जा रही है। लेकिन ABS वेरिएंट की कीमत ₹99,500 तक बताई जा रही है।

Hello Everyone I'm Jagriti Chaubey. A B.com graduate who loves to write.

Leave a Comment