Yamaha R15 V4 का ये नया लुक देख कर हो जाओगे दंग, जानिए कीमत और खास फीचर्स

Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 बाइक आ चूका है मार्किट में, जी हाँ दोस्तों दिलों पे राज़ करने वाली ये बाइक आचुकी है फाइनली। कहा जा रहा है ये बाइक केटीएम की खटिया खड़ी करने आ चुकी है। दोस्तों आपको बता दें ये बाइक आपके बजट को ध्यान में रखने के साथ साथ आपके पसंद न पसंद का ध्यान भी रखेगी। ये धसू बाइक में आपको मिलेगा सबकुछ, फीचर्स सौर इंजन हैं कमाल। आईये जानते हैं क्या है खास।

और पढ़े-2024 Rajdoot Bike आरही है सभी बाइक्स को ज़ोरदार टक्कर देने, जानिए धांसू लुक और फीचर्स के बारे में

Yamaha R15 V4 के नई कलर स्कीम

यामाहा नै अपने Yamaha R15 और R15 M को नई कलर स्कीम के साथ मार्किट मैं पेश किया है। यामाहा नै अपने R 15 V4 मैं Vivid Magenta Metallic कलर को हाली मैं अपडेट दिया है।

Yamaha R15 V4 शानदार डिज़ाइन और दमदार इंजन

इस मोटरसाइकिल की लुक्स की बात करें तो एकदम बेहतरीन डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। एकबार देखने के बाद सबकी नजरें आपको ही देखेंगी। इसका स्पोर्टी लुक और भी जबरजस्त है, जिसकी खातिर ये बाइक तेज़ी से पसंद किया जा रहा है।

इंजन की बात करें तो इसमें 155cc के साथ साथ 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, SOHC इंजन मिलेगा आपको। जो 55.20 kmpl का मस्त माइलेज देगी। ये इंजन 10,000 rpm पर 18.4 ps की पावर और 7,500 rpm पर 14.2 nm का टॉर्क जेनरेट करेगी, और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी होगा

और पढ़े-2024 Yamaha FZ X लांच होने को तैयार, कंटाप फीचर्स से मार्किट में करेगी बवाल

Yamaha R15 V4 के कमाल के फीचर्स

फीचर्स के बारे में आपको बता दें तो बोहोत ही गज़ब के फीचर्स हैं इस बाइक में जैसे की डुअल चैनल ABS, बाय-फंक्शनल LED हेडलाइट, LED पोजिशन लाइट, LED टेल लाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्शन, डुअल हॉर्न, गियर पोजिशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे बेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Yamaha R15 V4 की कीमत

इस बाइक के कीमत की बात करें तो हम आपको बता दें की इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये से शुरू होकर 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नजदीकी शोरूम विजिट कीजिये अधिक जानकारी के लिए।

Hello Everyone I'm Jagriti Chaubey. A B.com graduate who loves to write.

Leave a Comment