Honda SP 160 में सबकुछ मिलेगा एकदम जबरजस्त, जानिए कम कीमत में क्या है खास

Honda SP 160

Honda SP 160 लांच हो चुकी है एकदम आपके नजदीकी दाम में क्युकी आपको तो पता ही है की हौंडा कितनी चर्चा में रहती है अपनी सभी बाइक्स को लेकर। आपको बता दें की हौंडा कंपनी आए दिन नयी नयी बेहतरीन मॉडल्स की बाइक्स को लांच करती रहती है। वैसे ही हौंडा ने फिर एकबार अपनी एक मस्त बाइक लांच करदी है फिरसे इंडियन मार्किट में। आपको और हमको इसके फीचर्स के बारे में जानने का बेसब्री से इंतज़ार है। तो चलिए आपको हौंडा की इस धांसू बाइक के बारे में बिस्तर से बताते हैं। तबतक बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में।

और पढ़े:2024 Hero Splendor Plus XTEC के माइलेज का नहीं है कोई जोड़, फीचर्स भी हैं बेजोड़

Honda SP 160 Features

इस सुपर बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको LED कट-ऑफ, हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, जैसे बेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेल्फ स्टार्ट, LED हेडलैंप, LED टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन की तरह बोहोत से अपग्रेड फीचर्स भी दिए जायेंगे।

Honda SP 160 Engine

बाइक में एकदम शानदार इंजन दिया गया है। इंजन की बात करें तो 162.71 cc का पावरफुल इंजन मिलेगा। इस बाइक में आपको BS6 फेज 2 इंजन की सुबिधा दी जाएगी। जो 13.27 bhp की पावर और 14.58nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। इंजन अगर धांसू हो तो बस और क्या चाहिए। इस बाइक में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है। दमदार इंजन के साथ आप कभी भी कहीं भी बेझिझक निकल सकते हैं।

Honda SP 160 Mileage

आजकल के युवाओ के लिए बाइक का इंजन दमदार होना जितना जरुरी है उतनी ही जरुरी है इसकी माइलेज। उनको बाइक के इंजन के साथ साथ रेसिंग बाइक या स्पोर्टी लुक की बाइक बोहोत पसंद है। ये सब तभी मुमकिन है जब बाइक की माइलेज अच्छी हो। दोस्तों आपको बता दें आपको मिलेगा इस बाइक में 55kmpl का एकदम शानदार माइलेज।

Honda SP 160 Price

कीमत की बात करें तो इस बाइक की बेस मॉडल यानि सिंगल डिस्क की एक्स-शोरूम कीमत 1,18,092 रुपये से सुरु होकर टॉप मॉडल यानि डबल डिस्क की कीमत 1,22,492 रुपये तक जाती है। सबकुछ शानदार मिलेगा वो चाहे फीचर्स हो माइलेज हो या जबरजस्त इंजन हो। इससे ज्यादा जानकारी हासिल करने क लिए शोरूम विजिट कीजिये।

Hello Everyone I'm Jagriti Chaubey. A B.com graduate who loves to write.

Leave a Comment