Yamaha R15 V4: दोस्तों यामाहा की इस बाइक को भारतीय मार्किट मैं लोग बहोत पसंद करते हैं। और ये आज की बात नहीं है जबसे लांच हुई है तबसे ये योंग्सटर्स की पहली पसंद रही है। युवाओं मैं आज भी इसको लेक काफी लगाव है। ये १५०क्स सेगमेंट मैं आज भी सबसे ज्यादा खूबसूरत और पावरफुल बाइक्स मैं अति है। और लोग इसको बिना हिचकिचाए खरीद रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो यामाहा की R15 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
और पढ़ें: हौंडा को कड़ी टक्कर देगा Aprilia Rs 660 बाइक, जाने इसके खास फीचर्स और कीमत
Yamaha R15 V4 Bike Engine
यामाहा R15 V4 बाइक में आपको 155cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड(Fi) इंजन मिलता है जो की 18.4PS की पावर 10000rpm पर और 14.2Nm की टार्क 7500rpm पर जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ slipper clutch का भी ऑप्शन दिया गया है। ये इंजन आपको अच्छे बॉटम-एंड स्पीड और टॉप-एंड ड्राइव देने के लिए के लिए इसमें कंपनी ने वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, असिस्ट और स्लिपर क्लच एक हल्का लीवर एक्शन बनाये रखता है और पीछे के पहिये को लॉक होने से भी रोकता है।
Yamaha R15 V4 Bike Fetures
यामाहा R15 V4 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ देखने को मिलता है। और स्मार्ट कनेक्टिविटी के चलते आप अपने स्मार्टफोन को यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप से कनेक्ट करके कॉल/एसएमएस/ई-मेल अलर्ट और फोन बैटरी लेवल भी देख सकते है। इसके अलावा, इसमें एबीएस, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच और ट्रैक्शन कंट्रोल भी ऑफर किया गया है।
Yamaha R15 V4 Bike Suspension & Brakes
दोस्तों 2024 यामाहा R15 V4 में आपको USD इनवर्टेड फोर्क और लिंक्ड रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के मामले में, फ्रंट में 282mm डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ 220mm डिस्क है। बाइक के फ्रंट में 100/80-17 साइज का ट्यूबलेस टायर और रियर में 140/70 R17 ट्यूबलेस रेडियल लगा है।
Yamaha R15 V4 Bike Mileage
दोस्तों 2024 यामाहा R15 V4 में आपको 155cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो की 184bhp की पावर के साथ साथ 55kmpl का जबरदस्त माइलेज भी ऑफर करता है। माइलेज मैं आपको कभी भी कोई शिकायत नै होने वाली है।
Yamaha R15 V4 Bike Price
यामाहा R15 V4 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है। यह भारत में 5 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है और इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू होती है