KIA EV9: पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कार की डिमांड लगातार बढ़ रही है भारतीय मार्किट मैं। इसीलिए हर एक कार निर्माता बाजार मैं अपने अपने नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच कर रही है। किआ ने हाली मैं अपने नई KIA EV9 को लांच करदिया है। पिछले दिनों इसका प्रोटोटाइप काफी चर्चे मैं रही थी। कंपनी ने अपने प्रोडक्शन मॉडल मैं क्या क्या बदलाव किए है और क्या क्या नए फीचर्स दिए चलिए आपको बताते हैं।
Kia EV9 के कमाल के फीचर्स
किआ EV9 के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको टोटल ५ वैरिएंट्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको 6 सीट और 7 सीट के बिकल्प दिए जायेंगे। 6 सीट यानि कप्तान सीट मैं आपको सीट को रोटेट करने का कमाल का फीचर्स दिया जाने वाला है। इसमें 12 .3 inch का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिलेगा। इसमें एडवांस्ड लेवल का ADAS और 360 डिग्री कैमरा का ऑप्शन दिया गया है।
और पढ़ें: जल्द ही भारत की सड़को पे चलेगी Tesla Electric Car, जानिए कब हो रही है लौंच
मल्टी लेवल क्लाइमेट कण्ट्रोल, बड़े साइज की पनारोमिस सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगा। सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रैकिंग विथ पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन सिस्टम और लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ साथ क्रूज कण्ट्रोल और हैंड्स फ्री ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स ऑफर किये जाने वाले हैं।
Kia EV9 का जबरदस्त रेंज और बैटरी
एंट्री-लेवल लाइट मॉडल 76.1-kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो अनुमानित 370km की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। लाइट लॉन्ग रेंज मॉडल और ई-एडब्ल्यूडी संस्करणों में बड़ा 99.8-kWh पैक है। ईपीए द्वारा लाइट लॉन्ग रेंज मॉडल को प्रति चार्ज 490km तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है, जबकि विंड ई-एडब्ल्यूडी और लैंड ई-एडब्ल्यूडी मॉडल को 500km तक की रेटिंग दी गई है। टॉप-स्पेक जीटी-लाइन ट्रिम के साथ जाने पर अनुमानित सीमा 440km प्रति चार्ज तक कम हो जाती है।
किआ EV9 किआ के 800-वोल्ट इलेक्ट्रिक architecture का उपयोग किया गया है, जिससे डीसी फास्ट-चार्जर बैटरी को जल्दी से चार्ज करने की पावर रखता है। EV9 का 11-किलोवाट ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ लीश है, लेकिन इसकी 230-किलोवाट अधिकतम डीसी फास्ट-चार्जिंगस्पीड केवल 13 मिनट में 160km की ड्राइविंग रेंज देने मैं सख्यम है।
Kia EV9 की कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो ये गाड़ी की बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 60 लाख रूपए से सूर होके टॉप मॉडल की कीमत 80lakh रूपए तक होने की सम्भाबना है। हलाकि किआ के ऑफिसियल से ऐसी कोई स्टेटमेंट आयी नहीं है। ये कीमत मैं के साथ किआ भारतीय बाजार मैं लॉन्च करने की उम्मीद है।