शानदार फीचर्स के साथ आ रही है Maruti Hustler Car, कम कीमत मैं तगड़ी माइलेज

Maruti Hustler Car
Maruti Hustler Car

पिछले कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड भारतीय मार्किट मैं डिमांड बढ़ रही है। लोगों मैं ऐसी गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जी हाँ दोस्तों इसी जरुरत को पूरा करने मारुती सुजुकी अपनी नई मारुती सुजुकी हस्टलर कार को लॉन्च करने जा रही है। ये कार बजट सेगमेंट मैं सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कार होने वाली है। इसकी माइलेज भी काफी जबरदस्त होने वाली है। अगर आप भी ऐसे ही एक जबरदस्त लुक वाली कार खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे मैं डीटेल्स जान ले।

Maruti Hustler Car Engine

Maruti Suzuki Hustler की इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने बहोत ही पावरफुल इंजन ऑफर कर रही है। इसमें आपको 658cc का पावरफुल इंजन जो की 52PS की पावर और 60Nm का टार्क निकाल सकती है। मारुती हस्टलर कार मैं आपको टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है। ये इंजन 64Ps की पावर और 63Nm की टार्क निकाल सकती है। ये इंजन आपको टॉप वैरिएंट्स मैं ऑफर किए जा रहे हैं।

Maruti Hustler Car

और पढ़ें: Punch खरीद ने का सोच रहे हो तो, एकबार Hyundai Exter SUV की ये कमाल के फीचर्स देख लो

Maruti Hustler Car Features

इस कार की तगड़े फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7.9-inch का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जो की वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। 360 डिग्री कैमरा, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयर बैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स कंसोल और सनरूफ जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी शामिल होंगे। मारुती सुजुकी हस्टलर को इस सेगमेंट मैं सबसे फीचर लोडेड कार बनाने की कोशिश कर रही है।

Maruti Hustler Car Price

सूत्रों से पता चला है की मारुती इस गाड़ी की कीमत बहोत ही किफायती रखने वाली है। इस कार को कंपनी बजट सेगमेंट मैं लॉन्च करेगी। Maruti Hustler Car की शुरुआती कीमत 5.50 लाख एक्सशोरूम रखा जा सकता है। इसकी टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत ७लख तक देखने को मिल सकता है। ये कार Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Punch और XUV 3XO को टक्कर देने वाली है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment