Royal Enfield Classic 650: फिरसे अपना दबदबा कायम करने आरही है बुलेट की 650cc की धाकड़ बाइक, जाने कब होगी लॉन्च। जी हाँ दोस्तों रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपने Classic 650 Twin को इंडियन मार्किट मैं लॉन्च करने जा रही है। फाइनली रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Classic 650 Twin का ट्रेडमार्क करलिया है। हाली मैं लीक हुए डाक्यूमेंट्स से ये पता चला है और इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Royal Enfield Classic 650 Design
पहली पसंद रही है। इसीलिए आज भी ये बाइक की सेल्स ताबड़ तोड़ हो रही है। इसकी डिमांड को नजर में रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने इसके क्लासिकc 650cc Twin को जल्द ही लॉन्च करने अजा रही है। इसका डिज़ाइन मॉडर्न रेट्रो बाइक जैसी रखा जा सकता है। इसमें राउंड शेप्ड लेद हेडलाइट से के साथ हिमालयन में मिलने वाली डिजिटल कंसोल भी देखने को मिल सकता है।
और पढ़ें: TVS Apache New Model मैं हुए बड़े बदलाव, फीचर्स और कीमत जो दिल जित ले
Royal Enfield Classic 650 Features
क्लासिक 650 ट्विन मैं आपको telescopic फ्रंट फोर्क्स और पीछे आपको ड्यूल rear शॉक्स ऑफर किये जायेंगे। ब्रैकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट एंड रियर मैं डिस्क ब्रेक के साथ dual-channel एबीएस का ऑप्शन दिया जा रहा है। लेकिन दोस्तों यहाँ रॉयल एनफील्ड ने कॉस्ट कटाई करते हुए अल्लोव व्हील्स के जगह spoke व्हील्स प्रोवाइड करसकते हैं। और हाँ यहाँ आपको tube वाले टायर्स दिया जाएगा।
Royal Enfield Classic 650 Engine
इसमें कोई दोराय नहीं है की इसका इंजन Meteor 650 मैं आने वाला इंजन ही उसे होने वाला है। ये एक 648cc पैरेलल ट्विन इंजन है जो की 47bhp विथ 52Nm की टार्क निकालती है। इसमें आपको 6-स्पीड के गियर बॉक्स देखने को मिलसकता है।
Royal Enfield Classic 650 Price
कीमत की बात करे तो इसकी एक्सशोरूम कीमत लगभग 3.25 लाख तक हो सकती है। जो की Interceptor 650 और Continental GT 650 के बिच रखी जा सकती है।