Suzuki Hayabusa का क्रेज लोगों में 1999 से मौजूद है, ये बाइक इतना पसंद किया जाता है की हर नौजवान इसे खरीदने के सपने जरूर सजता है। कंपनी जल्द ही इसका Signature Edition लांच करने वाली है। Dhoom मूवी के लांच होने के बाद तो ये बाइक के सब दीवाने हो गए। इतना ही नहीं Hayabusa को दुनिआ का सबसे तेज़ बाइक कहा गया है, जैसे मानो ये हवा से बात करता हो। हरकोई इसे खरीदने के सपने देख रहा है तो जरूर इसमें खास से कई खास बातें होंगी। आईये जानते हैं क्या है इसमें जो इसको इतना पसंद किया जा रहा है।
और पढ़ें- 2024 Aprilia Tuareg 660 Launched In India
Table of Contents
Suzuki Hayabusa Impressive Design and Features
मार्किट में दो बार आचुकी Hayabusa के डिज़ाइन की बात करें तो ये तीसरी जनरेशन है इसकी जिसका डिज़ाइन इतना रिच है देखने में की नजर नहीं हटेंगी। पूरी तरह स्पोर्ट्स लुक दिया गया है इसको। हवा से बात करने वाली ये बाइक एकदम तेज़ रफ़्तार पकड़ती है। LED हेडलैम्प्स और LED टेल लैंप्स भी दिए गए हैं। अंडरस्लंग मिरर्स और फेयरिंग पर क्रोम लेस्ड सी-शेप्ड वेंट्स भी हैं जो इसके डिज़ाइन को एकदम अलग बनाते हैं।
Hayabusa फीचर्स की बात करें तो बोहोत ही अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जैसे की 6-Axis IMU की वजह से इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी-व्हीली कंट्रोल के 10-10 लेवेल्स, इंजन ब्रेक कंट्रोल और 3 पावर मोड्स के तीन-तीन लेवेल्स। लॉन्च कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
Suzuki Hayabusa Powerful Engine
Hayabusa इंजन की बात करें तो इसमें 1340cc का इनलाइन-4 सिलेंडर का हैवी इंजन दिया गया है। जो 187bhp की पावर और 150nm का टार्क जेनेरेट करती है। 266 kg की ये बाइक दूसरी बाइक्स के मुकाबले ठीक भी है जो आपको 299 kmph की स्पीड लिमिटेशन के साथ हवा से बातें करा सकती है।
Suzuki Hayabusa Price
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये बाइक उनलोगों के लिए हैं जिन्हे रेसिंग कर राइडिंग पसंद है। ये बाइक तेज़ी से पसंद की जा रही है। हरकोई इसे खरीदने का सपना तो जरूर देखता है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम विजिट करें।