TVS iQube ST बेहतरीन 150km के रेंज के साथ हुई लॉंच, कीमत और फीचर्स दोनी हो लाज़बाब

2024 TVS iQube ST Starlight Blue Glossy Electric Scooter

TVS iQube ST Electric Scooter: TVS कंपनी आज कल अपने बाइक्स और स्कूटर को लेके हमेशा सुर्ख़ियों पे रहा है। Apache से लेकर Raider 125 तक हर मॉडल का नया नया मॉडल लॉंच कर रहा है। हाली में TVS ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube ST को लॉंच करदिया है। इस की रेंज सुनकर आपको यकीन नहीं होने वाला है। इस स्कूटर की रेंज 150km है हलाकि ये इसके टॉप वेरिएंट की रेंज है। इसकी बेस वेरिएंट की रेंज 100km का है। कंपनी ने iQube ST Electric Scooter को २ वैरिएंट्स मैं लॉंच किया है। चलिए आपको इस स्कूटर के बारे मैं अधिक जानकारी देते हैं।

TVS iQube ST Electric Scooter Specifications

टवस कंपनी ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाइनअप मैं इसके टॉप वेरिएंट TVS iQube ST वेरिएंट को लॉंच किया किया है। iQube ST Electric Scooter मैं आपको 2 मॉडल ऑफर किये जा रहे हैं। बेस मॉडल iQube ST 12 मैं आपको 3.4kwh का बैटरी और टॉप स्पेस iQube ST 17 मैं सेगमेंट मैं सबसे बड़ा 5.1kwh का बैटरी देखने को मिलेगा।

और पढ़ें: Honda EM1 e: है यक़ीनन सबसे सस्ता स्कूटर, पेट्रोल की चिंता छोड़ आज ही इसे घर लाएं

इस दोनों के अलावा कंपनी ने iQube 09 करके एक बेस मॉडल को भी लॉंच किया है। TVS iQube 12 मैं आपको फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी देखने को मिएगा, जो की 3 घंटे मैं 0 से 80% चार्ज कर सकता है। iQube ST 17 मैं आपको 0 से 80% चार्ज करने मैं सिर्फ 4.18min का समय लगता है।

Model Name Battery CapacityCharging TimeRangeTop Speed
TVS iQube ST 123.4kwh0 to 80% – 3Hr100km78km/h
TVS iQube ST 175.1kwh0 to 80% – 4Hr 18min150km82km/h

TVS iQube ST Electric Scooter Features

TVS iQube ST Electric Scooter
TVS iQube ST Electric Scooter

TVS iQube ST Features की बात करें तो कंपनी ने इसमें भर भर के फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको 7-इंच का TFT स्क्रीन के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसी सुबिधा दिए गए हैं। स्क्रीन से आप इनकमिंग कॉल्स और म्यूजिक play/pause भी कर सकते हैं। TPMS(टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसी जरुरी फीचर्स के मदद से आप स्कूटर के टायर्स का प्रेशर भी चेक कर सकते हैं। टवस मैं आपको 118+ connected features ऑफर किये जा रहे हैं। इसमें आपको Alexa Voice Assist, टर्न बी टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस तो एम्प्टी और रिमोट चार्ज स्टेटस का भी ऑप्शन दिया गया है।

TVS iQube ST Electric Scooter Range

TVS iQube ST मैं आपको २ बैटरी का ऑप्शन देखने को मिलता है। सबसे बेस मॉडल iQube ST 12 मैं 3.4kwh का बैटरी पैक के साथ 100km का कमाल का रेंज कंपनी क्लेम कर रही है। इसके टॉप स्पेक iQube ST 17 मैं सेगमेंट मैं सबसे बड़ा 5.1kwh का बैटरी के साथ 150km का जबरदस्त रेंज देखने को मिलता है। जिससे आपको दूसरे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के जितना वेट करना ना पड़े।

TVS iQube ST Electric Scooter Price

ModelEx-showroom Price
TVS iQube ST 121.55 lakh
TVS iQube ST 171.83 lakh

टवस ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस बहोत ही अग्रेसिव रखा है। इसके iQube ST 3.4kwh की एक्सशोरूम कीमत 1.55 लाख और iQube ST 5.1kwh की कीमत 1.83 लाख रखा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुक़ाबला OLA S1 Pro, Bajaj Chetak और Ather से होने वाली है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment