TVS Raider 125 बाइक आ चुकी है ग़दर मचने, जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की TVS ने लांच करदी है अपनी बहतरीन बाइक जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार जिसका न सिर्फ इंजन है कमाल बल्कि फीचर्स और लुक भी हैं कंटाप। बाइक खरीदने का सपना हर नौजवान देखता ही है लेकिन बजट साथ नहीं देती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्युकी ये बाइक आपके लिए ही है। आईये जानते हैं कैसे।
और पढ़े-2024 Suzuki Hayabusa हवा से करेगी बात इतनी तेज़ है इसकी रफ़्तार, फीचर्स देख उड़ेंगे तोते
Table of Contents
TVS Raider 125 का डिज़ाइन और फीचर्स
डिज़ाइन की तो दात देनी होगी, दिखने में इतना स्टाइलिश है की आप एक नजर में पसंद करने लग जायेंगे इसको। एकदम अलग डिज़ाइन के साथ इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। 125 cc सेगमेंट की इस बाइक में पहली बार स्पीडोमीटर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे जानकारी मिलेगी आपको जैसे की माइलेज, इंजन RPM, स्पीड लेवल और भी बोहोत कुछ।
TVS Raider 125 का इंजन और माइलेज
बहुत ही पावरफुल इंजन दी गयी है इसमें, 124.8 cc का 3-वाल्व इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 11.2 PS की पावर और 6000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क प्रोडूस करता है। बजट के साथ साथ ये आपका फ्यूल भी बचाएगी क्युकी इस दमदार बाइक की माइलेज दावे के साथ 65 kmpl बताई जा रही है।
TVS Raider 125 आसान EMI और डाउन पेमेंट
इसको खरीदने क लिए कंपनी बोहोत ही बेहतर ऑफर दे रही हे। आपके बजट को ध्यान में रख कर आपको देने होंगे सिर्फ 30,000 रुपये का डाउन पेमेंट, उसके बाद बाकी पैसो के लिए कंपनी आपको 36 महीने की आसान EMI की ऑफर भी दे रही है। फिर हर महीने आपको लग भग 3400 या 3600 तक की राशि देनी होगी EMI के तौर पे। है न आसान उपाय। धीरे धीरे इसे देकर आप पहली ही emi में अपना बाइक घर ला सकते हैं।
TVS Raider 125 की कीमत
इसकी बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 97,054 रुपये से टॉप मॉडल की कीमत 1,06,573 रुपये तक है। अगर आप भी अपने सपनो की इस बाइक को गहरा लाना कहते हैं तो नजदीकी शोरूम में विजिट करें।