आज ही Ultraviolette कंपनी ने अपने उपकमिंग बाइक Ultraviolette F77 MACH 2 को लांच करदिया है। इसमें काफी सरे फीचर्स और परफॉरमेंस में कंपनी ने काफी अपग्रेड किया हैं। मौजूदा Ultraviolette F77 के मुकाबले इसमें बोहोत सारे नए रंगों के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 2,99,000 रूपए पहले हज़ार कॉस्टमेर के लिए रखा गया है और MACH 2 की कीमत 3,99,000 एक्स-शोरूम प्राइस रखा गया है।
इसमें वो सबकुछ है जो सभी बाइक्स में नहीं, 2022 में आलरेडी लांच हो चुकी अल्ट्रावाॅयलेट F77 का अपडेटेड मॉडल बताया जा रहा है ये। क्या खास होगा उसकी इतनी जानकारी तो नहीं मिल पा रही, लेकिन बेस्ट मिलने की उम्मीद है। फास्टेस्ट बाइक बनचुकी ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक सबकी पसंद बन चुकी है। हवा से बात करने वाली ये स्कूटर बस लांच होने ही वाली है। आईये आपको इसके डिटेल के बारे में बताएं।
और पढ़े :Lectrix EV ने कर दिया है इंडिया की सबसे सस्ता Electric Scooter को लांच, कीमत जान के उड़ेंगे होश
Ultraviolette F77 Mach 2 क्या है खास
Ultraviolette F77 MACH 2 के अपडेटेड फीचर्स की बात करे तो 5-inch TFT स्क्रीन, ऑटो-डिम्मिंग लाइट्स, Hill-hold Assist, ABS , डायनामिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (DSC))जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फ़ास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी मिलेगी आपको। इलेक्ट्रिक की ये टू व्हीलर में TFT डिस्प्ले के लिए नए फीचर्स दिए गए हैं,
नया UI भी दिया गया है, इसको एक नया लुक देने का सोचा गया है,पुराने मॉडल से और भी दमदार और अट्रैक्टिव बनाने की सोची गयी है। एकदम धसू फीचर्स के साथ लांच होने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कमाल करने वाला है।
Ultraviolette F77 Mach 2 के कलर ऑप्शन और वैरिएंट्स
नए डिज़ाइन के साथ इसमें नए रंगों के ऑप्शन भी मिलेंगे। इस बाइक में आपको तीन वैरिएंट्स मिलेंगे- स्टैण्डर्ड, रेकोन और स्पेस एडिशन। कलर के ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 9 कलर देखने को मिलेगा -Lighting Blue, Asteroid Grey, Turbo Red, Afterburner Yellow, Stealth Grey, Cosmic Black, Plasma Red, Supersonic Silver और Stellar White.
Ultraviolette F77 Mach 2 के इंजन में कितना है दम
इस बाइक की इलेक्ट्रिक मोटर का तो कुछ ज्यादा बताया नहीं गया है। इस बाइक में 30kW मोटर मिलेगी, जो 85Nm का टॉर्क जेनेरेट करेगी
ये 7.1kWh और 10.3kWh के बैटरी पैक के साथ आएगी। जो लगभग 206 kmpl और 307 कमkmpl की रेंज भी देगी। Ultraviolette F77 MACH 2 मैं आपको 10 अलग switchable regenerative braking levels स्टैण्डर्ड देखने को मिलेगा।
Ultraviolette F77 Mach 2 की जानिए कितनी है कीमत
Ultraviolette कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 2,99,000 रूपए(ex-showroom bangalore) पहले हज़ार कॉस्टमेर के लिए रखा गया है और टॉप मॉडल Ultraviolette F77 MACH 2 की कीमत 3,99,000 एक्स-शोरूम प्राइस रखा गया है।