हीरो कंपनी नै अपने सबसे पॉपुलर Hero Splendor Plus Sports Edition को लांच कर दिया है। अगर आप भी एक बेहतरीन माइलेज के साथ साथ शानदार लुक वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो ये हीरो स्प्लेंडर प्लस का स्पोर्ट्स एडिशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस बाइक की लुक और माइलेज देख के कोई भी पसंद करलेगा। हीरो ने इस बाइक मैं बहोत सरे जबर दस्त फीचर्स दिए हैं। खास कर युवाओं को ये बाइक ज्यादा पसंद आएगी। हीरो स्प्लेंडर प्लस के स्पोर्ट्स एडिशन के बारे मैं बिस्तार से जान ने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
और पढ़ें- Bajaj Pulsar NS400 है धांसू एंट्री लेने को तैयार, जानिए कितने खास होंगे फीचर्स
स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन
Hero Splendor Plus Sports Edition की बात करे तो यह बाइक मौजूदा हीरो स्पेलेंडर के मुक़ाबले ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लगती है। इसमें नए डिज़ाइन के ग्राफ़िक्स और कलर स्कीम दिया गया है। जो की बेहद खूबसूरत लगती है। फ्रंट मैं आपको LED हेडलैम्प्स और पीछे आपको ब्लैक कलर का ग्रैब हैंडल देखने को मिलता है। LED DRLs रातको काफी मस्त लगती है।
पावरफुल इंजन और पर्फोर्मस
हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन मैं आपको 98. 2 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। जो की अछि खासी पावर और जबरदस्त माइलेज निकलती है। इसकी बेहतरीन राइड क्वालिटी आपको लॉन्ग टूरिंग मैं आराम देगी। अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे थे जो की अछि माइलेज के साथ साथ राइडिंग कम्फर्ट भी दे, तो ये हीरो स्प्लेंडर आप के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगी।
शानदार फीचर्स
हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन की फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी नयी और एडवांस्ड फीचर्स आते हैं। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ। जिसके आपको इनकमिंग कॉल्स को देख सकते हैं। USB चार्जिंग पोर्ट से आप अपने फ़ोन को चार्ज करसकते हैं। जो की एक बहोत उसेफुल फीचेस है। साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसी सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलती है। इसमें 9.8 लीटर का बड़ा फुएल टैंक आपको लम्बी रेंज कवर करने मैं मदद करती है।
किफायती कीमत
हीरो नै अपनी हीरो स्पेलेंडर प्लस रेंज की कीमत काफी किफायती राखी है। Hero Splendor Plus Sports Edition की कीमत 85000 ₹ रखी गयी है। हलाकि हीरो स्प्लेंडर की कीमत ₹80000 से शुरू होती है। अगर आप भी हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट एडिशन को खरीदना चाहते है तो आसानी से EMI भी करा सकते हैं।