KTM 990 RC R होने वाली है लॉन्च, सामने आयी पहली झलक

KTM 990 RC R

दोस्तों KTM ने नई 2025 KTM 990 RC R की घोषणा के साथ साथ अपनी मॉडर्न इंजीनियरिंग का प्रदर्शन किया है। KTM ने इस बाइक के बारे मैं कुछ खास बताया नहीं है, लेकिन ये कन्फर्म किया है की ये बाइक 2024 मैं मार्किट में आनेवाली है। हलाकि इसकी पावर फिगर के बारे मैं इतना बताया है की ये बाइक 126bhp की पावर और 76nm की टार्क निकालने की ख्यामता रखती है। ये मौजूदा 990 Duke से पावरफुल होने वाली है।

और पढ़ें: 2024 Suzuki Hayabusa हवा से करेगी बात इतनी तेज़ है इसकी रफ़्तार, फीचर्स देख उड़ेंगे तोते

KTM 990 RC R की स्पोर्ट डिज़ाइन

फिलहाल, केटीएम ने इस बाइक के प्रोटोटाइप का केवल कुछ डिटेल्स और कुछ फोटोज जारी किए है। लेकिन KTM ने ये कहा है की ये KTM 990 RC R 2025 की शुरुआत में पूरी तरह से प्रोडक्शन मॉडल को लांच करने वाली है। कंपनी इसके दो वेरिएंट एक स्ट्रीट-लीगल स्पोर्टबाइक और एक ट्रैक फोकस्ड वेरिएंट के रूप में मार्किट मैं उतारेगी। बेशक, केटीएम होने के नाते, इसके ट्रैक फोकस्ड मॉडल मैं ज्यादा पावर होने की सम्भाबना हो सकती है।

KTM 990 RC R

KTM 990 RC R का दमदार इंजन

हम पहले से ही जानते हैं कि KTM 990 RC R बाइक मैं LC8c इंजन को उपयोग करेगी जो वर्तमान में 990 Duke में उपयोग किया जाता है। वह मॉडल एक नए 947cc इंजन है जो ड्यूक में 9,500 आरपीएम पर 123 एचपी और 76 nm टार्क निकालने का दावा करता है। इस इंजन मैं नए पिस्टन, रॉड, क्रैंक, कैम टाइमिंग और एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे अपडेट किया गया है।

  • 947cc ट्विन-सिलिंडर इंजन
  • 126 हार्सपावर
  • 76nm टार्क
  • स्टील चेसी
  • एलुमिनियम सब-फ्रेम
  • 17-इंच कास्ट एलुमिनियम व्हील्स

KTM 990 RC R के कमाल के फीचर्स

  • 5-inch TFT डिस्प्ले विथ ख़त्म-Connect एंड USB-C चार्जिंग पोर्ट
  • आटोमेटिक हेडलाइट्स विथ ऑटो -अडजस्टिंग DRLs
  • थ्री राइडर मोड्स: Street, Sport, and Rain
  • ऑप्शनल राइडर मोड्स: Performance and Track
  • व्हीलिए कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, लांच कण्ट्रोल, एंड एबीएस

KTM RC 990 R डिज़ाइन के बारे मैं बात किया जाये तो इस बाइक का चेसि स्टील फ्रेम दिया गया है, जो इससे हाई स्पीड पर स्टेबल रखने मैं मदद करती है। फ्रंट विसर मैं अरेरोदीनामिक विंग्स का उपयोग किया गया है। स्लिम डिज़ाइन के साथ टैंक को राइडर को अछि पकड़ बनाने मैं मदद करती है। इसम ट्रैक्शन कण्ट्रोल, स्लीपर क्लच, Quickshifter+ फुल्ली अडजस्टेबले WP अपैक्स सस्पेंशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ राइडिंग मोड्स भी ऑफर किया जायेगा।

KTM 990 RC R Launch Date In India

KTM 990 RC R Launch Date In India के बारे मैं KTM ने कुछ स्पस्ट बताया नहीं है। हलाकि उनका कहना ये है की 2025 तक इसका प्रोडक्शन यूनिट मार्किट मैं लांच होक के लिए रेडी हो जाएगी। तो भारत मैं भी ये बाइक 2025 तक आने की उम्मीद की जा सकती है।

KTM 990 RC R Price In India

KTM ने इसके कीमत के बारे मैं कुछ खास डिटेल्स दिया नहीं है।इसकी कीमत लग भाग ₹20 लाख तक हो सकती है। लेकिन इसकी कीमत 2025 मैं लांच होने के बाद ही पता चल पायेगी।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment