TVS को कड़ी टक्कर देने आ गयी Hero Destini 125 Xtec स्कूटर, आधुनिक फीचर्स के साथ

Hero Destini 125 Xtec

Hero Destini 125 Xtec Scooter: भारतीय बाजार मैं सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई डेस्टिनी 125 Xtec का अपडेटेड मॉडल मार्किट मैं लॉन्च करदिया है। इस बार कंपनी इसमें बहोत सारे बदलाव के साथ साथ नए फीचर्स को भी शामिल किया है। हीरो डेस्टिनी को लोग काफी पसंद करते थे और इस अपडेटेड मॉडल को भी ज्यादा पसंद किया जाएगा ऐसा कंपनी का मानना है। अगर आप भी अपने लिए एक अछि माइलेज वाली स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो हीरो डेस्टिनी 125 Xtec आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है।

Hero Destini 125 Xtec Scooter का दमदार इंजन

हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक स्कूटर मैं 2 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है। हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक में 124.6cc का BS6 इंजन है जो 9 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस डेस्टिनी 125 एक्सटेक स्कूटर का वजन 115 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है। और ये इंजन 50kmpl तक की लाजवाब माइलेज देती है।

Hero Destini125 Xtec

Hero Destini 125 Xtec Scooter के अपडेटेड फीचर्स

डेस्टिनी 125 के नए एक्सटेक वेरिएंट में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ खास फीचर्स मिलते हैं। इनमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल है। Xtec कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ आपको इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल और मैसेज अलर्ट प्रदान करता है। इस वेरिएंट में आपको USB चार्जर भी मिलता है।

Hero Destini 125 Xtec

Hero Destini 125 Xtec Scooter का लाजवाब माइलेज

Xtec वैरिएंट में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। सीवीटी गियरबॉक्स के साथ यह मोटर 7,000rpm पर 9bhp का अधिकतम आउटपुट और 5,500rpm पर 10.4Nm का पीक टॉर्क देने के साथ साथ 50kmpl का माइलेज भी देने मैं सख्यम है।

Hero Destini 125 Xtec Scooter की कीमत

हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक वेरिएंट की कीमत – डेस्टिनी 125 एक्सटेक एलएक्स ₹81,114 रुपये से शुरू होती है। 81,114। दूसरे वैरिएंट – डेस्टिनी 125 एक्सटेक वीएक्स – अलॉय की कीमत ₹86,902 राखी गयी है। इस स्कूटर का मुक़ाबला TVS जुपिटर 125, यामाहा फैसिनो 125, और सुजुकी एक्सेस 125 से

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment