Bajaj Pulsar N160 सेगमेंट की बादशाह बनने को तैयार, अपडेटेड फीचर्स के साथ हुई लांच

bajaj pulsar n160

इंडियन मार्किट मैं 160cc सेगमेंट बाइक्स मैं सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक Bajaj Pulsar N160 फिरसे तहलका मचने आ गयी है। इसके धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के आगे बाकि कॉम्पिटिटर Apache 160, Honda SP160, Hero Xtreme 200R जैसी बाइक इसके आगे टिक नहीं पा रही है। बजाज ने अपने नई Pulsar N160 का फेसलिफ्ट मॉडेल मार्लेट मैं लांच कर दिया है। अगर आप भी इसके फीचर्स और इंजन के बारे मैं ज्यादा जानकारी ढूंढ रहे हैं तो ये पोस्ट आपको पूरा पढ़ें।

और पढ़ें-75Kmpl माइलेज के साथ Hero Splendor Plus Sports Edition हुई लांच, कीमत और फीचर्स उड़ाएंगे होश

Bajaj Pulsar N160 की प्रीमियम लुक्स

bajaj pulsar n160 bike looks

Bajaj Pulsar N160 बाइक की लुक हाली मैं लांच हुई Bajaj Pulsar N250 की जैसा ही है। दोनों मैं काफी कुछ सिमिलर हैं स्टाइलिंग के नजरिये से। 160 मैं आपको LED हेडलैम्प्स, LED टेल लैम्प्स, और LED DRLs मिलती है। पेट्रोल टैंक के साइड फेंडर्स बाइक के लुक्स को और ज्यादा बेहतरीन बनती है। बाइक की एक्सॉस्ट आपको अंडर बॉडी माउंट डिज़ाइन है। बाइक मैं आपको एलाय व्हील्स और इंजन प्रोटेक्शन गार्ड भी दिया गया है।

Bajaj Pulsar N160 के जबरदस्त फीचर्स

bajaj pulsar n160 semi-digital instrument console

Bajaj Pulsar n160 Featuresकी बात करें तो इसमें आपको काफी बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलती है। इसमें आपको नई TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिलता है।कंपनी नै इसमें USB चार्जिंग पोस्ट दिया है जो की काफी useful फीचर है। Pulsar N160 मैं आपको 17 इंच के एलाय व्हील्स के साथ साथ तुबेलेस टायर व् दिया जाट है। ड्यूल चन्नेल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लेश है।

और पढ़ें- Bajaj Pulsar NS400 है धांसू एंट्री लेने को तैयार, जानिए कितने खास होंगे फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 का पावरफुल इंजन

Pulsar N160 की इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बाइक मैं आपको 164.82cc का ऑइल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन जो की 15.8bhp की पावर और 14.7nm की टार्क निकलती है। ये अपने सेगमेंट की पॉवरफूफल बाइक्स मैं से एक है। ये इंजन मैं अछि खासी पावर और 45kmpl की जबरदस्त माइलेज देखने को मिल जाती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलता है।

Bajaj Pulsar N160 का दमदार माइलेज

Bajaj Pulsar N160 Mileage की बात करें तो जैसा की आपको पता है इसमें 164. 82cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ अति है। जो की 45kmpl तक की बेहतरीन माइलेज दे सकती है। ये बाइक आपको लम्बे टूर मैं आपकी राइड को एफ्फिसिएंट बनती है और लॉन्ग ट्रिप्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

Bajaj Pulsar N160 की शानदार कीमत

Pulsar N160 मैं आपको टोटल २ वेरिएंट देखने को मिलती है। सिंगल चैनल ABS की एक्सशोरूम कीमत 122959 से शुरू होके ड्यूल चैनल ABS मॉडल की कीमत 13416 तक जाती है। Bajaj Pulsar N 160 फिरसे 160cc सेगमेंट की बादशाह बनने को तैयार नए फीचर्स के साथ

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment