सुजुकी नै भारतीय मार्किट मैं अपने Suzuki Access 125 का नया मॉडल लांच करदिया है। कमपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ साथ कईसारे नए फीचर्स भी ऐड किये हैं। अभी ये स्कूटर मैं आपको टोटल 3 वैरिएंट्स देखने को मिलेगा जो की Access 125 Disc, Access 125 Special Edition and Access 125 Ride Connect Edition शामिल है। अगर आप भी सुजुकी एक्सेस को खरीदने का सोच रहे हैं तोह ये पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
और पढ़ें: 2024 TVS iQube स्कूटर मैं आते हैं ये खास फीचर्स, रेंज और कीमत आपको करेंगे हैरान
Suzuki Access 125 Price
सुजुकी ने अपनी इस स्कूटी का ४ वैरिएंट्स पेश किया है। Suzuki Access125 ड्रम की कीमत ₹83,814 रुपये से शुरू होता है। . अन्य वेरिएंट्क 125 डिस्क की कीमत ₹88,614, एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन की कीमत ₹1,03,315 और एक्सेस 125 राइड कनेक्ट एडिशन की कीमत ₹94,415 रखा है।
Suzuki Access 125 Features
सुजुकी ने Access 125 को BS6 OBD2-A अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स दिए थे। सबसे पहले, LED हेडलाइट को क्रोम से कवर किया गया है। इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एक इको-असिस्ट इंडिकेटर मिलता है, जो स्कूटर चलाने पर नीले से हरे रंग में आपके ड्राइविंग के अनुशार बदलता है।
सुजुकी ने अपनी नई टेक्नोलॉजी सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर को अपने नए स्पेशल वेरिएंट मैं पेश किए। यह फीचर्स आपको अपने स्मार्टफ़ोन को स्कूटर के साथ कनेक्ट करता है और आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस/व्हाट्सएप अलर्ट, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसी सुविधाओं तक जानने का ऑप्शन देता है।
Suzuki Access 125 Engine And Mileage
सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर का उपयोग किया गया है जो की 6,750rpm पर 8.5bhp का अधिकतम आउटपुट और 5,500rpm पर 10Nm का पीक टॉर्क देता है। ये इंजन अपने सेगमेंट की बाकि स्कूटर के मुक़ाबले अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।
Suzuki Access 125 का Fi इंजन आपको 45 kmpl तक का बेहतरीन माइलेज दे सकती है। ऐसा सुनने मैं आया है की सुजुकी इसकी इलेक्ट्रिक वर्शन को इंडियन मार्किट मैं जल्द ही लांच करने जा रही है।
Suzuki Access 125 Suspension And Brakes
सुजुकी नै अपने नयी Suzuki Access 125 मैं कुछ मैकेनिकल अपग्रेड नहीं किया है। पहले जैसा ही फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और सिंगल शॉक आपको देखने को मिलता है। वैरिएंट के आधार पर, बेस मॉडल ड्रम वेरिएंट मैं आपको ड्रम ब्रेक्स और स्पेशल एडिशन मैं फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलता है, लेकिन रियर ड्रम यूनिट सभी वैरिएंट्स पर दिया है, और कबि ब्रेक सिस्टम(CBS) आपको हर वेरिएंट मैं स्टैण्डर्ड देखने को मिलता है।