यामाहा कंपनी इंडियन मार्किट मैं नए नए गाड़ियों की बारिश कर रही है। उनमेसे Yamaha Fascino 125 Hybrid भी शामिल है। कंपनी नै इस स्कूटर मैं हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जो की अछि माइलेज प्रदान करती है। एक नया मॉडल आय फिर फेसलिफ्ट मॉडल लांच कर रही है। हाली मैं लांच हुई Aerox 155 मैं कार जैसी Smart Key फीचर्स को ऐड करदिया है। Fascino 125 हाइब्रिड मैं आपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ साथ और भी ढेर सारी एडवांस्ड फीचर्स दिया है। यामाहा फैसिनो के बारे मैं अधिक जान ने क लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए
और पढ़ें-Honda Shine 100 की बाइक के आगे सब फेल है, जानिए क्या हैं बदलाव
Yamaha Fascino 125 का पावरफुल इंजन
Yamaha Fascino 125 Hybrid मैं आपको BS VI कॉम्पलिएंट 125cc एयर कॉलेड FI bluecore इंजन मिलता है जो की 8.04bhp और 10.3nm की टार्क निकलती है।। यामाहा ने अपने इस स्कूटर मैं ऑटो स्टार्ट स्टॉप सिस्टम का उपयोग किया है। जो इंजन को निष्क्रिय होने से रोकता है और बाद में सिंगल थ्रॉटल ट्विस्ट के साथ इंजन को शुरू करने मैं मदद करता है। ये आपके राइड के हिसाब से आटोमेटिक कण्ट्रोल होता है। ये आपको हैवी ट्रैफिक मैं पेट्रोल बचाने मैं मदद करता है।
Yamaha Fascino 125 के अपडेटेड फीचर्स
Yamaha Fascino 125 Hybrid मैं आपको नई फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल विथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। यामाहा Y-Connect मोबाइल अप्लीकेशन का भी ऑप्शन दिया गया है। इस मोबाइल अप्लीकेशन के चलते आप अपनी स्कूटर का लास्ट लोकेशन, मेंटेनन्स की जानकारी, फ्यूल consumption जैसी जानकरि मोबाइल मैं देख सकते हैं। सेफ्टी के लिए साइड स्टैंड कट-ऑफ स्विच और USB मोबाइल चार्जर का भी ऑप्शन दिया गया है।
और पढ़ें-Yamaha FZS-FI V 3 का धांसू लुक करदेगा आपको दीवाना, जानिए क्या है खास फीचर्स
Yamaha Fascino 125 की कीमत
Yamaha Fascino 125 मैं आपको कुल मिला कर २ वैरिएंट्स और 20 कलर ऑप्शन मैं देखने को मिलती है। सबसे बेस मॉडल ड्रम वेरिएंट की कीमत ₹82282 से सुरु होक टॉप मॉडल डिस्क स्पेशल एडिशन की कमर ₹95356 तक जाती है। अगर आप भी यामाहा Fashino 125 को खरीदने का सोच रहे हैं तो आप आज ही नजदीकी शोरूम जाइये और Yamaha Fascino EMI plan के मैं जानकारी लीजिये